अब दिल्‍ली से जयपुर का सफर होगा सिर्फ 3 घंटे का, 4 लेनवाला बांदीकुई लिंक एक्‍सप्रेसवे बनकर रेडी 

केंद्रीय नितिन गडकरी ने बताया है कि दिल्ली-जयपुर के बीच सफर अब और तेज होने वाला है. उन्‍होंने बताया कि 66.9 किमी लंबा नया हाईवे बन कर तैयार हो चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

अब दिल्‍ली से जयपुर का सफर लोगों के लिए आसान होने वाला है. केंद्रीय नितिन गडकरी ने बताया है कि दिल्ली-जयपुर के बीच सफर अब और तेज होने वाला है. उन्‍होंने बताया कि 66.9 किमी लंबा नया हाईवे बन कर तैयार हो चुका है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 66.916 किलोमीटर लंबा, 4 लेन का नया ग्रीनफील्ड बांदीकुई लिंक एक्‍सप्रेस-वे अब बनकर तैयार है.

बनाने में लगे दो हजार करोड़ 

यह प्रोजेक्ट 2,016 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है. यह नया रास्ता दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे को सीधे जयपुर से जोड़ता है. इससे अब लोगों को लंबा और पेट्रोल ज्यादा खर्च करने वाला रास्ता नहीं लेना पड़ेगा. इस हाईवे से दिल्ली और जयपुर के बीच का सफर अब 3 घंटे 45 मिनट से घटकर सिर्फ 3 घंटे में पूरा हो सकेगा. इससे NH-48 और NH-21 पर ट्रैफिक भी कम होगा और सफर आसान हो जाएगा. गडकरी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट देश की प्रगति और तेज रफ्तार विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है. 

बुधवार से शुरू हुआ ट्रायल रन 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाले बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन बुधवार को शुरू हो गया है.  ट्रायल रन सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दस दिनों की इस ट्रायल अवधि के दौरान कोई टोल नहीं लगाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में आधिकारिक तौर पर टोल वसूली शुरू होने से पहले अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे पर गुणवत्ता जांच और परीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कमी को पहचाना और सुधारा जा सके. पहले दिन एक्सप्रेसवे को सीधे यातायात के लिए खोल दिया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: Camera में कैद हुआ कुदरत का क़हर! आइसलैंड में फटा ज्वालामुखी, देखें रौद्र रूप
Topics mentioned in this article