गुजरात और हिमाचल चुनावों के बीच दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण राज्यों के दौरे पर जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण राज्यों के दौरे पर जाएंगे. कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे. 12 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर पीएम होंगे. शुक्रवार 11 नवंबर को सुबह पौने दस बजे केसीआर रेलवे स्टेशन बैंगलुरु पर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. पौने बारह बजे केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बैंगलुरु पर टर्मिनल 2 का उद्घाटन का कार्यक्रम है. बारह बज कर बीस मिनट पर नादप्रभु कैंपेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 

दिन के ढाई बजे प्रधानमंत्री गांधीग्राम तमिलनाडु में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. रात को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम आएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार 12 नवंबर को आंध्र विश्वविद्यालय मैदान विशाखापट्टनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी तेलंंगाना जाएंगे दोपहर ढाई बजे तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल प्लांट का दौरा करेंगे. दोपहर सवा तीन बजे रामागुंडम में ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यान एवं उद्घाटन करेंगे.इसके बाद दिल्ली वापस आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें -

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan Pakistan में फिर जंग, चौकियों पर कब्जा, सब तबाह | Taliban | Taliban Attack
Topics mentioned in this article