सर्दियों में भी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए खाना न भूलें ये 5 फल

ठंड के मौसम में त्वचा अक्सर बेजान और रूखी हो जाती है. लेकिन कुछ फल इसे चमकदार बनाए रखते हैं.

  • संतरा त्वचा को विटामिन C देकर नेचुरल ग्लो लाता है.
    संतरा त्वचा को विटामिन C देकर नेचुरल ग्लो लाता है.
  • Advertisement
  • सेब शरीर को एंटीऑक्सिडेंट्स देता है जो स्किन को जवान बनाए रखता है.
    सेब शरीर को एंटीऑक्सिडेंट्स देता है जो स्किन को जवान बनाए रखता है.
  • अमरुद में मौजूद विटामिन E त्वचा को मुलायम बनाता है.
    अमरुद में मौजूद विटामिन E त्वचा को मुलायम बनाता है.
  • अनार कोलेजन बनाता है जिससे स्किन टाइट और फ्रेश दिखती है.
    अनार कोलेजन बनाता है जिससे स्किन टाइट और फ्रेश दिखती है.
  • Advertisement
  • पपीता डेड स्किन सेल्स हटाकर नेचुरल स्किन टोन लाता है.
    पपीता डेड स्किन सेल्स हटाकर नेचुरल स्किन टोन लाता है.