PHOTOS : कश्मीर में सफर अब और आसान, देखें कैसा दिखता है स्पेशल डिजाइन किया गया वंदे भारत

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ चुका है. अब जम्मू से श्रीनगर तक हाई स्पीड में ट्रेन का आनंद लिया जाएगा.

  • देश में वंदे भारत ट्रेनों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब कश्‍मीर घाटी में भी आपको वंदे भारत एक्‍सप्रेस जल्‍द ही दौड़ती नजर आएगी.
    देश में वंदे भारत ट्रेनों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब कश्‍मीर घाटी में भी आपको वंदे भारत एक्‍सप्रेस जल्‍द ही दौड़ती नजर आएगी.
  • Advertisement
  • सिलिकॉन हीटिंग पैड: पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं, साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं.
    सिलिकॉन हीटिंग पैड: पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं, साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं.
  • ट्रेन में मिलेगी बेहतर सुरक्षा: बेहतर सुरक्षा और सुविधा के लिए चौड़े गैंगवे, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और CCTV भी ट्रेन में होंगे.
    ट्रेन में मिलेगी बेहतर सुरक्षा: बेहतर सुरक्षा और सुविधा के लिए चौड़े गैंगवे, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और CCTV भी ट्रेन में होंगे.
  • एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग: यह सुनिश्चित करता है कि एयर ब्रेक सिस्टम ठंडी परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से काम करे.
    एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग: यह सुनिश्चित करता है कि एयर ब्रेक सिस्टम ठंडी परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से काम करे.
  • Advertisement
  • कश्‍मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना जल्‍द ही पूरा होने जा रहा है. कटरा से रियासी तक बन रहे मार्ग में आखिरी T33 टनल का काम पूरा हो चुका है.
    कश्‍मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना जल्‍द ही पूरा होने जा रहा है. कटरा से रियासी तक बन रहे मार्ग में आखिरी T33 टनल का काम पूरा हो चुका है.
  • हीटेड प्लंबिंग पाइपलाइन: इसमें हीटिंग केबल पानी को जमने से रोकते हैं और जीरो से नीचे के तापमान में भी इसका सुचारू रूप से संचालन होता है.
    हीटेड प्लंबिंग पाइपलाइन: इसमें हीटिंग केबल पानी को जमने से रोकते हैं और जीरो से नीचे के तापमान में भी इसका सुचारू रूप से संचालन होता है.
  • कश्मीर में सफर अब और आसान, देखें कैसा दिखता है स्पेशल डिजाइन किया गया वंदे भारत
  • Advertisement
  • इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर घाटी की चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.
    इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर घाटी की चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.