NDTV Khabar

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

Updated: 24 अप्रैल, 2024 05:15 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की लाइफ बहुत उतार चढ़ाव भरी रही. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं.

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

मौसमी चटर्जी 70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं. 10 साल की उम्र से ही मौसमी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

मौसमी चटर्जी की शादी म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से हुई थी. 15 साल की उम्र में मौसमी ने शादी कर ली थी. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

17 साल की उम्र में ही मौसमी चटर्जी मां बन गई थीं. पर्सनल लाइफ के बारे में lehren को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था, 'मैं दसवीं क्लास में थी. हेमंत कुमार की फैमिली हमसे काफी क्लोज हो गई थी'. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सब मुझे बालिका वधू बनाना चाहते थे. ये आईडिया मेरी सास की तरफ से आया था और मेरे ससुर को ये इशारा समझ आ गया था. तो वो मेरे पापा के पास गए और बोले कि ये हमारी बहू है. तो मेरी सगाई हो गई थी'. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

उन्होंने कहा, 'लेकिन मेरी बड़ी बुआजी को कैंसर था. तो उन्होंने मेरे ससुर को बोला था कि इंदू की शादी मैं देख सकती हूं क्या. तो उन्होंने हां. मेरे अप्रैल को एग्जाम थे और मार्च में मेरी शादी हुई. तो मेरे ससुर ने पूछा था कि एग्जाम देना है कि तो मैंने मना कर दिया था'. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

'मैं 17 साल की उम्र में मां बन गई थी. उसी समय मुझे फिल्म मिल गई थी. मेरे पास मर्सिडीज थी. उस वक्त मुझे सक्सेस का मतलब भी नहीं पता था. मैं खुद को स्क्रीन पर देखकर खुश होती थी'. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

15 में शादी करके 17 में मां बन गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, ससुरालवाले बनाना चाहते थे बालिका वधू

मौसमी चटर्जी को सबसे पहले 1967 में बंगाली फिल्म बालिका वधू में देखा गया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म अनुराग थी. फोटो: Instagram/@filmhistorypics

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com