बर्तन धोने में अब नहीं लगेगी ठंड, आज़माएं ये आसान और असरदार हैक्स

सर्दियों में बर्तन धोना कई लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम बन जाता है. ठंडा पानी हाथों को सुन्न कर देता है और काम में मन नहीं लगता है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो ये आसान हैक्स जरूर आपके काम आएंगे.

  • बर्तन धोते समय गुनगुना पानी इस्तेमाल करें, इससे हाथों को ठंड नहीं लगेगी और चिकनाई जल्दी हटेगी.
    बर्तन धोते समय गुनगुना पानी इस्तेमाल करें, इससे हाथों को ठंड नहीं लगेगी और चिकनाई जल्दी हटेगी.
  • Advertisement
  • रबर या सिलिकॉन के दस्ताने पहनकर बर्तन धोएं, इससे हाथ सीधे ठंडे पानी के संपर्क में नहीं आते
    रबर या सिलिकॉन के दस्ताने पहनकर बर्तन धोएं, इससे हाथ सीधे ठंडे पानी के संपर्क में नहीं आते
  • बर्तन धोने से पहले थोड़ा नारियल या सरसों के तेल लगा लें,  इससे त्वचा सुरक्षित रहती है.
    बर्तन धोने से पहले थोड़ा नारियल या सरसों के तेल लगा लें, इससे त्वचा सुरक्षित रहती है.
  • नींबू और सिरके की कुछ बूंदें पानी में डालने से बर्तन जल्दी साफ होंगे और हाथ कम देर गीले रहेंगे.
    नींबू और सिरके की कुछ बूंदें पानी में डालने से बर्तन जल्दी साफ होंगे और हाथ कम देर गीले रहेंगे.
  • Advertisement
  • बर्तनों को एक साथ भिगो दें, इससे रगड़ कम लगेगी और ठंडे पानी में समय घटेगा.
    बर्तनों को एक साथ भिगो दें, इससे रगड़ कम लगेगी और ठंडे पानी में समय घटेगा.
  • स्टील वॉश स्क्रबर की जगह सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें, जिससे हाथों पर दबाव और ठंड दोनों कम हों.
    स्टील वॉश स्क्रबर की जगह सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें, जिससे हाथों पर दबाव और ठंड दोनों कम हों.
  • बर्तन धोने के बाद हाथों को तुरंत पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि रूखापन और जलन से बचाव हो सके.
    बर्तन धोने के बाद हाथों को तुरंत पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि रूखापन और जलन से बचाव हो सके.
  • Advertisement