असम में प्रियंका गांधी ने गौरव गोगोई के समर्थन में किया रोडशो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने असम के जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोडशो किया. प्रियंका आज सुबह जोरहाट एयरपोर्ट पर उतरीं और सीधे तिताबोर पहुंचीं. तिताबोर, जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक विधानसभा क्षेत्र है. पूर्व मुख्यमंत्री और गौरव गोगोई के पिता तरूण गोगोई ने इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
-
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, कांग्रेस महासचिव और असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह, असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रियंका ने गोगोई के समर्थन में तिताबोर चरियाली से अपना रोड शो शुरू किया. फोटो: एएनआई
-
हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करती हुईं प्रियका गांधी. फोटो: एएनआई
-
प्रियंका ने शहर के अंदर तिताबोर तिनियाली तक लगभग दो किलोमीटर तक रोड शो किया. फोटो: एएनआई
-
इस दौरान प्रियंका को देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. फोटो: पीटीआई
-
प्रियंका गांधी ने रोडशो शुरू करने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के राज्यों की अपनी एक अनूठी संस्कृति है, ऐतिहासिक विरासत है. भाजपा सरकार ने इस विरासत पर अपने कायदे थोपे हैं.''
Advertisement
Advertisement