NDTV Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

Updated: 10 जनवरी, 2024 12:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन कर दिया है. समिट की थीम गेटवे टू द फ्यूचर है. 12 जनवरी तक चलने वाले इस समिट में कुल 33 भागीदार देश शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हो रहा है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री समिट में शामिल हो रही टॉप कंपनियों के CEO के साथ बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी GIFT सिटी जाएंगे और दुनिया की बड़ी फ़िनटेक कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे. गुजरात को बिज़नेस का प्रीमियर डेस्टिनेशन बनाने में इस समिट का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है.फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा समिट में शामिल होने पहुंचे हैं. फोटो:पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

कार्यक्रम में अदाणी ग्रपु के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज गुजरात के लिए कई बड़े ऐलान किए. गुजरात में अगले पांच साल में अदाणी ग्रुप 2 लाख करोड़ का निवेश करेगा जो विकसित गुजरात को तैयार करने में मददगार होगा. इसके तहत अदाणी ग्रुप कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क भी तैयार करेगा.फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में हिस्‍सा लेने पहुंचे तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा भी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल होने पहुंचे. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस हजीरा में भारत की पहली तथा विश्व स्तरीय कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ट्रान लू क्वांग का अहमदाबाद में 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने पर स्वागत किया गया. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला भी पहुंचे. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका स्वागत किया. फोटो: पीटीआई

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com