NDTV Khabar

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

Updated: 22 अप्रैल, 2024 03:40 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'ताला नगरी' अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से पार्टी उम्मीदवार अनूप वाल्मीकि के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. यहां उन्‍होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों 'शहजादों' को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

पीएम मोदी ने कहा, ''पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है.'' फोटो: आईएएनएस इंग्लिश

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

पीएम मोदी नेमतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा, ''अच्छे भविष्य और विकसित भारत की चाबी भी आप ही के पास है. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

पीएम ने यह भी कहा कि देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ के मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ''कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ रैली में कहा, विकसित भारत की चाबी जनता के पास

अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को और हाथरस में तीसरे चरण के तहत आगामी सात मई को मतदान होगा. फोटो: पीटीआई

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com