सर्दियों में पैरों के फटने की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं ये चीज़ें
सर्दियों में पैरों का फटना एक आम समस्या है. कुछ असरदार चीज़ें लगाकर आप पैरों का फटना कम कर सकते हैं.
-
रात को सरसों तेल लगाकर मोज़े पहनने से पैरों में नमी बनी रहती है. -
गर्म पानी में नमक डालकर पैर भिगोने से राहत मिलती है. -
हफ्ते में दो बार स्क्रब करने से मृत त्वचा हट जाती है. -
नारियल तेल लगाने से पैरों की त्वचा मुलायम रहती है. -
ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण भी पैरों की त्वचा को सॉफ्ट बनाता है. -
रोज़ थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाने से समस्या कम होने लगती है और पैर मुलायम हो जाते हैं.
Advertisement
Advertisement