किचन के ज़िद्दी दाग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीज़ें
किचन में तेल, मसाले और पानी के दाग अक्सर हटाना मुश्किल होता है. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से ये दाग भी आसानी से गायब किए जा सकते हैं.
-
बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण लगाकर दागों को साफ करें. -
नींबू के रस से ग्रीस और जले हुए दाग आसानी से निकल जाते हैं. -
टाइल्स या स्टोव पर जमा दाग के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें. -
गरम पानी में थोड़ा डिटर्जेंट डालकर कपड़े से रगड़ें. -
नमक और नींबू का पेस्ट बनाकर स्टील के बर्तनों पर लगाएं.
Advertisement
Advertisement