कॉकरोच को घर से दूर करने के लिए आजमाएं ये तरीके

घर में कॉकरोच दिखना गंदगी और बीमारियों का कारण बन सकता है. कुछ घरेलू उपायों से इन्हें दूर भगाया जा सकता है.

  • रसोई और बाथरूम को हमेशा साफ और सूखा रखें.
    रसोई और बाथरूम को हमेशा साफ और सूखा रखें.
  • Advertisement
  • तेजपत्ता रखने से कॉकरोच दूर रहते हैं.
    तेजपत्ता रखने से कॉकरोच दूर रहते हैं.
  • बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण कॉकरोच को दूर करने का कारगर उपाय है.
    बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण कॉकरोच को दूर करने का कारगर उपाय है.
  • सिरके से फर्श पोंछने पर कॉकरोच भाग जाते हैं.
    सिरके से फर्श पोंछने पर कॉकरोच भाग जाते हैं.
  • Advertisement
  • खाने की चीजें खुली न रखें.
    खाने की चीजें खुली न रखें.
  • नालियों की नियमित सफाई बेहद जरूरी है.
    नालियों की नियमित सफाई बेहद जरूरी है.