अच्छी नींद लाने के लिए क्या करें ?
अच्छी नींद सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितना भोजन. नींद पूरी न होने से शरीर और दिमाग दोनों प्रभावित होते हैं.
-
सोने से पहले मोबाइल से दूरी बनाना अच्छी नींद में मदद करता है. -
रोज़ एक तय समय पर सोने की आदत बनानी चाहिए. -
हल्का भोजन करने से नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है. -
सोने से पहले गहरी सांस लेने से मन शांत होता है. -
शांत और अंधेरा कमरा अच्छी नींद के लिए ठीक रहता है.
Advertisement
Advertisement