Holi 2024: सज गए बाजार, हर ओर नजर आ रही होली की धूम, मथुरा में शुरू हुई लठमार होली

देशभर में होली का जश्‍न शुरू हो चुका है. देशभर के बाजार इन दिनों रंग-बिरंगे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच मथुरा की लठमार होली का भी आगाज हो चुका है.

  • नागपुर में मास्‍क पहनकर होली के रंग बेचता हुए एक विक्रेता. फोटो: एएनआई
    नागपुर में मास्‍क पहनकर होली के रंग बेचता हुए एक विक्रेता. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • प्रयागराज के श्री पथरचट्टी रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह में लोग फूलों से होली खेलते हुए नजर आए. फोटो: एएनआई
    प्रयागराज के श्री पथरचट्टी रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह में लोग फूलों से होली खेलते हुए नजर आए. फोटो: एएनआई
  • भोपाल में होली के त्योहार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली वॉटर गन भी काफी पसंद की जा रही है. फोटो: एएनआई
    भोपाल में होली के त्योहार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली वॉटर गन भी काफी पसंद की जा रही है. फोटो: एएनआई
  • मथुरा की लठमार होली को देखने के लिए दूर दूर से लोग मथुरा पहुंचे. फोटो: एएनआई
    मथुरा की लठमार होली को देखने के लिए दूर दूर से लोग मथुरा पहुंचे. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का आगाज हुआ. सोमवार को यहां पर लोगों ने लठ मार होली खेली.  फोटो: एएनआई
    उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का आगाज हुआ. सोमवार को यहां पर लोगों ने लठ मार होली खेली. फोटो: एएनआई