Holi 2024: सज गए बाजार, हर ओर नजर आ रही होली की धूम, मथुरा में शुरू हुई लठमार होली
देशभर में होली का जश्न शुरू हो चुका है. देशभर के बाजार इन दिनों रंग-बिरंगे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच मथुरा की लठमार होली का भी आगाज हो चुका है.
-
नागपुर में मास्क पहनकर होली के रंग बेचता हुए एक विक्रेता. फोटो: एएनआई
-
प्रयागराज के श्री पथरचट्टी रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह में लोग फूलों से होली खेलते हुए नजर आए. फोटो: एएनआई
-
भोपाल में होली के त्योहार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली वॉटर गन भी काफी पसंद की जा रही है. फोटो: एएनआई
-
मथुरा की लठमार होली को देखने के लिए दूर दूर से लोग मथुरा पहुंचे. फोटो: एएनआई
-
उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का आगाज हुआ. सोमवार को यहां पर लोगों ने लठ मार होली खेली. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement