घर पर खुद ही उगाएं मेथी आसानी से
सर्दियों में खाई जाने वाली सब्जी मेथी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसे आप आसानी से घर पर खुद ही उगा सकते हैं.
-
मेथी उगाने के लिए हल्की मिट्टी और धूप की ज़रूरत होती है. -
मेथी के बीज रातभर भिगोकर सुबह मिट्टी में डालें. -
7-10 दिनों में छोटे-छोटे पौधे निकलने लगेंगे. -
हल्की धूप और थोड़े पानी से ये हरी मेथी कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी. -
घर पर उगी इस मेथी की आप सब्जी या परांठा बना सकते हैं.
Advertisement
Advertisement