सर्दियों में पिएं गाजर-अदरक सूप, बढ़ाएं इम्युनिटी
सर्दियों में पिएं गाजर-अदरक सूप, बढ़ाए इम्युनिटी ठंडी हवाओं में शरीर को गर्म रखने के लिए यह सूप सबसे बढ़िया साथी है.
-
गाजर-अदरक सूप स्वादिष्ट होने के साथ विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. -
यह शरीर को डिटॉक्स करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है. -
अदरक की गर्म तासीर सर्दी-जुकाम से बचाव में बेहद कारगर होती है. -
इसे रात के खाने से पहले लेना पाचन में सुधार लाता है और भूख भी बढ़ाता है. -
बिना क्रीम या मक्खन के यह सूप लो-कैलोरी हेल्दी ऑप्शन भी है. -
ठंडी शामों में इसका एक कटोरा पूरे शरीर में गर्माहट भर देता है.
Advertisement
Advertisement