सांभर झील में लौटी गुलाबी फ्लेमिंगो की रौनक
राजस्थान की सांभर झील एक बार फिर चर्चा में आ गई है. यहां इन दिनों हजारों गुलाबी फ्लेमिंगो पक्षी इक्कठा होने लगे हैं.
-
राजस्थान की सांभर झील में हजारों गुलाबी फ्लेमिंगो के आने से झील का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. -
सर्दियों के मौसम में फ्लेमिंगो दूर देशों से यहां आते हैं. -
झील का खारा पानी और शैवाल इन्हें भोजन के रूप में मिलता है. -
फ्लेमिंगो का आना पर्यावरण संतुलन का अच्छा संकेत माना जाता है. -
पर्यटन के लिहाज से भी सांभर झील की खूबसूरती बढ़ गई है.
Advertisement
Advertisement