केरल त्रासदी: घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, मृतकों की संख्या 100 के पार
केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी से लगी आग, पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, मृतकों की संख्या 100 के पार
-
केरल में नवरात्रि के मौके पर कई घरों में मातम का माहौल है। कोलम के पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग लगने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है।
-
इस आग के कारण मंदिर का एक हिस्सा भी टूट गया है।
-
मंदिर के धव्सत हुए भाग के पास जमा हुई लोगों की भीड़। फोटो सौजन्यः Reuters
-
मल्बे को देख लगाया जा सकता है नुकसान का अंदाजा। फोटो सौजन्यः Reuters
-
हालात का जायजा लेने कोल्लम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-
पुत्तिंगल मंदिर में मल्बे को हटाने के कार्य में जुटे अधिकारी। फोटो सौजन्यः AFP
-
कोल्लम में बचाव कार्य में जुटी हुई है भारतीय नेवी।
-
मंदिर हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि अगलगी में 350 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज समेत 10 अस्पतालों में हो रहा है।
-
बताया जा रहा है कि परंपरा के मुताबिक मंदिर में आतिशबाज़ी हो रही थी। आग लगने के काफी देर तक किसी को भी इसका अंदाज़ा नहीं हुआ क्योंकि शुरुआत में लोग आग के धुंए को आतिशबाज़ी से निकलने वाला धुंआ मान रहे थे।
-
पीड़ितों को जल्द से जल्द पहुंचाया गया अस्पताल। फोटो सौजन्यः AFP
-
धीरे धीरे आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि मंदिर के आसपास का करीब डेढ़ किलोमीटर तक का दायरा इसकी जद में आ गया। आग पर काबू पाने तक जान-माल का बड़ी नुकसान हो चुका था।
-
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मलयालम नववर्ष शुरू होने जा रहा है।
-
घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता ऐके एंटनी।
-
पुत्तिंगल मंदिर में लगी भीषण आग से हुआ भारी नुकसान। फोटो सौजन्यः AFP
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement