शेव करते हुए ना करें ये गलतियां

शेव करते हुए अक्‍सर लड़के कुछ गलतियां करते हैं.

  • अगर आप घर में शेव में बनाते हैं तो पुराने ब्लेड का प्रयोग न करें.
    अगर आप घर में शेव में बनाते हैं तो पुराने ब्लेड का प्रयोग न करें.
  • Advertisement
  • शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग जरूर करें. वरना त्‍वचा कट सकती है.
    शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग जरूर करें. वरना त्‍वचा कट सकती है.
  • बाहर जाकर शेव कराते हैं तो ध्‍यान रखें कि साफ तौलिए, रेजर आदि का प्रयोग किया जा रहा हो.
    बाहर जाकर शेव कराते हैं तो ध्‍यान रखें कि साफ तौलिए, रेजर आदि का प्रयोग किया जा रहा हो.
  • कई लोग शेविंग करते हुए स्किन को खींचते हैं, ऐसा करने से ब्लेड से कटने का चांस काफी रहता है.
    कई लोग शेविंग करते हुए स्किन को खींचते हैं, ऐसा करने से ब्लेड से कटने का चांस काफी रहता है.
  • Advertisement
  • शेविंग के बाद स्किन को ठीक से साफ करना बहुत जरूरी होता है. अगर क्रीम लगी रह गई तो यह एलर्जी कर सकती है.
    शेविंग के बाद स्किन को ठीक से साफ करना बहुत जरूरी होता है. अगर क्रीम लगी रह गई तो यह एलर्जी कर सकती है.
  • शेविंग के लिए सही रेज़र का चयन करना बहुत जरूरी है. साथ ही रेजर को धीरे चलाएं.
    शेविंग के लिए सही रेज़र का चयन करना बहुत जरूरी है. साथ ही रेजर को धीरे चलाएं.
  • शेव के बाद हमेशा सारा सामान धोकर और सुखाकर ही शेविंग किट में रखें.
    शेव के बाद हमेशा सारा सामान धोकर और सुखाकर ही शेविंग किट में रखें.
  • Advertisement