Photos : सड़क से लेकर मुख्यालय तक... BJP की प्रचंड जीत पर झूम उठे समर्थक
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा सीट से जीत गई हैं.
-
नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा समर्थकों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाया.
-
पटाखे फोड़ने और मिठाइयां बांटने के बीच पार्टी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने के लिए ढोल की धुन पर नाचते भी दिखे.
-
नई दिल्ली विधानसभा पर जीत के बाद कार्यकर्ताओं के बीच प्रवेश वर्मा
-
कई हिस्सों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जश्न मनाना रहे हैं.
-
भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने दिल्ली में जिस प्रकार से मेहनत की है, उसकी सफलता आज साफ दिखाई दे रही है. हमने कभी यह दावा नहीं किया कि हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे, लेकिन जनता ने हमारे कामों को सराहा और हमें जीत दिलाई.
-
पटाखे फोड़ने और मिठाइयां बांटने के बीच पार्टी कार्यकर्ता जीत का जश्न
-
-
बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते हुए.
-
मतगणना के रुझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही भाजपा मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी। समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement