बालों में प्याज़ का रस लगाने के फायदे

प्याज़ के रस में कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं. इसे बालों पर लगाने से आपके बालों को ये सब फायदे मिलेंगे.

  • प्याज़ के रस में सल्फर होता है जो नए बाल उगाने में मदद करता है.
    प्याज़ के रस में सल्फर होता है जो नए बाल उगाने में मदद करता है.
  • Advertisement
  • यह हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाता है और बाल झड़ना कम करता है.
    यह हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाता है और बाल झड़ना कम करता है.
  • प्याज़ का रस समय से पहले सफेद होने वाले बालों को रोकने में सहायक माना जाता है.
    प्याज़ का रस समय से पहले सफेद होने वाले बालों को रोकने में सहायक माना जाता है.
  • इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और रूसी घटाते हैं.
    इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और रूसी घटाते हैं.
  • Advertisement
  • प्याज़ का रस बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है.
    प्याज़ का रस बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है.
  • यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है.
    यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है.