मजदूर के हो गए 6 टुकड़े... पटना मेट्रो की सुरंग में कैसे हुआ ट्रेन का ब्रेक फेल,जानें हुआ क्या

Patna Metro Accident: पटना में मेट्रो की निर्माणाधीन सुरंग में मिट्टी हटाने के लिए चलाई जा रही हाइड्रोलिक लोको ट्रेन के इंजन का ब्रेक फेल हो गया. इस ट्रेन ने मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में दर्दनाक हादसा.

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में सोमवार रात एक ऐसा हादसा (Patna Metro Tunnel Accident) हो गया जो रूह कंपा देगा. सुरंग में खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच वहां हाहाकार मच गया. मंजर कुछ ऐसा था कि सुनने वाला थर-थर कांप जाए, तो देखने वाले का तो सोचिए क्या ही हाल हुआ होगा. अचानक पिकअप मशीन के पीछे चल रही मलबा ले जाने वाली ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. इस ट्रेन ने वहां काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया.

इस हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दिल दहला देने वाला यह हादसा पटना विश्वविद्यालय रूट पर हुआ. हादसा इतना भयावह था कि एक मजदूर के शरीर के 6 टुकड़े हो गए. मलबा हटाने के लिए सुरंग के भीतर इस्तेमाल होने वाली हाइ़ड्रोलिक लोटो मशीन का ब्रेक फेल होने की वजह से मजदूरों की जान चली गई.

 ब्रेक फेल वाला हादसा कब हुआ?

यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात 10.30 मिनट पर हुआ. पटना में NIT घाट के पास स्ट्रेच के पास मेट्रो टनल में खुदाई चल रही थी. तभी अचानक ट्रेन का ब्रेक फेल हुआ और वहां हाहाकार मच गया. कहीं खून से लथपथ मजदूर तो कहीं  मजदूरों का हंगामा, मंजर कुछ ऐसा ही था.   

Advertisement

 मेट्रो की निर्माणाधीन सुरंग में हुआ क्या?

पटना में मेट्रो चलाने के लिए सुरंग खोदी जा रही थी. सुरंग खोदे जाने के दौरान जो मिट्टी निकलती है उसे हटाने के लिए भीतर हाइड्रोलिक लोको ट्रेन चलाई जाती है. दरअसल हुआ ये कि उस मशीन के इंजन का ब्रेक फेल हो गया और ये ट्रेन मजदूरों को रौंदती हुई निकल गई. बता दें कि हादसे के समय सुरंग के भीतर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में 2 की मौत हो गई और  15 से 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस हादसे में लोको पायलट की भी मौत हुई है, वह ओडिशा का रहने वाला था. 

Advertisement

मजदूर के शरीर के 6 टुकड़े

यह हादसा इतना खौफनाक था कि ट्रेन की चपेट में आए एक मजदूर के शरीर के छह टुकड़े हो गए. वह मजदूर ट्रेन और सुरंग की दीवार के बीच में फंस गया. इस दर्दनाक मंजर देखकर वहां मौजूद दूसरे मजदूरों के पसीने छूट गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. सभी का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है. घायलों में ज्यादातर मजदूर ओडिशा के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

मेट्रो टनल क्या है?

पटना में मेट्रो लाइन के लिए NIT घाट के पास के स्ट्रेच में दो सुरंगें बनाई जा रही हैं. सुरंग की जब खुदाई होती है तो मशीन के पीछे एक छोटी मलबे वाली ट्रेन चलती है. मशीन खुदाई के दौरान निकलने वाला मलबा हटाती है और ट्रेन इस मलबे को लेकर जाती है. मलबे वाली ट्रेन के लिए सुरंग के अंदर ट्रैक बिछाया गया है. इस ट्रेन का ब्रेक फेल होने की वजह से ही बड़ा हादसा हुआ है.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article