Read more!

बिहार पुलिस में भर्ती का लालच देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 720 ग्राम गांजा भी बरामद

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी शुभम को थाना पल्ला के एरिया से 720 ग्राम गांजा सहित काबू किया है. आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी गांजे को अपने गांव बिहार से खरीद कर लाया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

बिहार पुलिस में रिश्वत लेकर भर्ती का लालच देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से फर्जीवाड़े में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिले हैं. आरोपी शुभम को क्राइम ब्रांच टीम ने 720 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है. उसी ने पूछताछ के दौरान फिरौती की वारदात का खुलासा किया.

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने फिरौती मांगने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम कुमार(22), सुकेश (24)और सतनारायण (22) है. आरोपी शुभम कुमार फरीदाबाद में सेहतपुर का, आरोपी सुकेश फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी का और सतनारायण नई दिल्ली के मदनपुर का रहने वाला है. तीनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी शुभम को थाना पल्ला के एरिया से 720 ग्राम गांजा सहित काबू किया है. आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी गांजे को अपने गांव बिहार से खरीद कर लाया था. इसी दौरान थाना पल्ला में 30 दिसंबर 2022 को एक फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

आरोपी शुभम से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिहार पुलिस में रिश्वत देकर भर्ती होना चाहता था. आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर रोशन नगर में रहने वाले अपने जानकार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का प्लान बनाया था. आरोपियों ने फोन के जरिए फिरौती मांगी थी. आरोपी शुभम पर बिहार में भी चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी सतनारायण से रोशन नगर में रहने वाले शिकायतकर्ता फिरौती मंगवाने का काम कराया था. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:-

यूपी : गाजियाबाद में 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा की गई बच्‍ची का शव बुलंदशहर में मिला

Advertisement

युवक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 22 वर्षीय महिला गिरफ्तार


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: Kalkaji Seat पर जीत दर्ज करने पर CM Atishi ने किया दमदार Roadshow
Topics mentioned in this article