योगेश्वर दत्त ने धरने पर बैठे पहलवानों को ट्रायल में छूट देने पर उठाया सवाल, तो विनेश ने किया पलटवार

योगेश्वर दत्त ने इन पहलवानों को छूट देने के लिए वीडियो जारी किया, तो इसका धरने पर बैठीं और विनेश फोगाट ने बहुत ही कड़े शब्दों में प्रतिकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

ओलिंपियन पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने हाल ही में धरने पर बैठे दिग्गज पहलवानों को ट्रायल में छूट देने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पता नही कि किसने यह मापदंड बनाया है कि धरने पर बैठे छह पहलवान सीधे फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगे. भारत के सितारा पहलवानों सहित ये तमाम रेसलर वही हैं, जिन्होंने पिछले दिनों ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बहुत ही जोर-शोर से जोर-शोर से विरोध प्रदर्शन किया था. इन पहलवानों ने ब्रजभूषण के खिलाफ नाबालिग सहित कुछ महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. मामले ने इतना ज्यादा तूल पकड़ा था कि सुप्रीम कोर्ट के कहने पर दिल्ली पुलिस को ब्रजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी थी. विरोध करने वाले पहलवानों में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत को मिलाकर कुल छह पहलवान शामिल थे. और अब जब इन सभी पहलवानों को शुरुआती ट्रायल में भाग लेने से छूट दी गयी है, तो योगेश्वर ने इसका विरोध किया है. 

योगेश्वर दत्त ने इन पहलवानों को छूट देने के लिए वीडियो जारी किया, तो इसका धरने पर बैठीं और विनेश फोगाट ने बहुत ही कड़े शब्दों में प्रतिकार किया है. उन्होंने ट्विटर पर दत्त को दिए जवाब में बहुत ही सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लंबा पोस्ट करते हुए योगेश्वर दत्त को चापलूस इंसान करार दिया. 

Advertisement
Advertisement

साल 2012 में ग्लास्गो में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने कहा कि इन छह पहलवानों को ट्रायल से छूट देना एकदम गलत है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही ट्रायल लेना है, तो इनके अलवाा देश में ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया दीपक पूनिया, अंशु मलिक और सोनल मलिक भी हैं, जो अपने-अपने वर्ग में देश के नंबर एक पहलवान हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज तक के इहिसा में  पिछली फेडरेशनों ने भी ऐसे फैसले नहीं लिए, जैसे अब लिए जा रहे हैं. और इसके खिलाफ सभी खिलाड़ियो को आवाज उठानी चाहिए. दिग्गज पहलवान रहे दत्त ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री, खेलमंत्री को पत्र लिखें. और सभी मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठाएं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Uniform Civil Code: Uttrakhand में UCC आने से शादी, Live-In के नियमों पर क्या असर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article