पैरा एथलीट के लिए यह साल रहा शानदार, इन इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

भारतीय पैरा एथलीट्स ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री और खेलो इंडिया पैरा गेम्स जैसे इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Year Ender 2025: पैरा एथलीट के लिए यह साल रहा शानदार

भारतीय पैरा एथलीट्स ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री और खेलो इंडिया पैरा गेम्स जैसे इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी है. यह पैरा एथलेटिक्स में भारत की बढ़ती ताकत और एथलीट्स के असाधारण जज्बे को दर्शाता है. 

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नई दिल्ली में इस साल आयोजित चैंपियनशिप में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 22 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे. भारत पदक तालिका में 10वें स्थान पर रहा. यह भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि थी. इससे पहले भारत ने 2024 में 17 मेडल अपने नाम किए थे. इस चैंपियनशिप में 104 देशों के 2,200 एथलीटों ने भाग लिया था. इनमें 74 एथलीटों का भारतीय दल शामिल था.

खेलो इंडिया पैरा गेम्स: केआईपीजी का दूसरा संस्करण इस वर्ष 20-27 मार्च के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 1300 पैरा-एथलीट्स ने हिस्सा लिया. खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा 104 मेडल (34 गोल्ड, 39 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि 74 मेडल (28 गोल्ड, 19 सिल्वर, 27 ब्रॉन्ज) के साथ तमिलनाडु ने दूसरा स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा, जिसने 64 मेडल हासिल किए. इनमें 23 गोल्ड, 21 सिल्वर, और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री: नई दिल्ली में आयोजित इन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 134 मेडल अपने नाम किए। इनमें 45 गोल्ड, 40 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.

भारतीय एथलीट्स ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ11, महिलाओं के डिस्कस थ्रो एफ56-एफ57, और पुरुषों के हाई जंप टी47 जैसी स्पर्धाओं में सभी तीन पदक अपने नाम किए.

इस प्रदर्शन ने भारत की पैरा-गेम्स में बढ़ती क्षमता को प्रदर्शित करते हुए भविष्य के आयोजनों के लिए एक मजबूत नींव रखी है, जिनमें 2036 पैरालंपिक गेम्स भी शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: U19 Asia Cup: दूसरी बार खिताब जीती पाकिस्तानी टीम, खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, PCB के बाद पीएम ने खोला खजाना

यह भी पढ़ें: 'विधि का विधान' आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिलने पर कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence:हिंसा के बीच 17 साल बाद देश लौट रहे पूर्व PM Khalida Ziya के बेटे Tarique Rahman
Topics mentioned in this article