Wrestling: अब निलंबित डब्ल्यूएफआई के चेयरमैन संजय सिंह ने किया यह ऐलान

WFI: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंत्रालय के आदेश पर डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों के प्रबंधन के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
निलंबित WFI के अध्यक्ष संजय सिंह
नई दिल्ली:

निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने शनिवार को कहा कि पंजाब और ओडिशा को छोड़कर सभी संबद्ध राज्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 700 पहलवान सोमवार से पुणे में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप में भाग लेंगे. WFI ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश के गोंडा में 2023 आयु वर्ग के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की घोषणा की थी. इसके बाद खेल मंत्रालय इस निकाय को अपने स्वयं के संविधान का उल्लंघन कर चुनाव कराने के आरोप में निलंबित कर दिया था.

IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

खेल मंत्रालय ने चुनाव के तीन दिन बाद ही WFI को निलंबित करते हुए कहा था कि उसके द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को मान्यता नहीं दी जाएगी. डब्ल्यूएफआई हालांकि पुणे में आयोजन पर तुला हुआ है.

Advertisement

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती में अपनी 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है. चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिरी संघ द्वारा 29 से 31 जनवरी 2024 तक पुणे में किया जा रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘देश भर के लगभग 700 पहलवान इस बड़े आयोजन में भाग ले रहे हैं. पंजाब और ओडिशा को छोड़कर भारतीय कुश्ती महासंघ की सभी संबद्ध राज्य इकाइयों ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी टीमें शामिल कर ली हैं.' भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंत्रालय के आदेश पर डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों के प्रबंधन के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था. इसके बाद भूपेन्द्र सिंह बाजवा के नेतृत्व वाली तदर्थ संस्था ने दो से पांच फरवरी तक जयपुर में एक अलग सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article