"यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है.."हंगरी रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीतने पर बोलीं भारतीय पहलवान संगीता फोगाट

भारतीय पहलवान संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने शनिवार को यहां हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक(Wins Bronze At Hungary Ranking Series Wrestling Event) अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संगीता ने हंगरी रैंकिंग सीरीज कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

भारतीय पहलवान संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने शनिवार को यहां हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक(Wins Bronze At Hungary Ranking Series Wrestling Event) अपने नाम किया. संगीता उन छह प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल थीं जो भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. संगीता को पहले हार मिली लेकिन फिर उन्होंने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए जीत हासिल की.  वह सेमीफाइनल हार गयी लेकिन हंगरी की युवा पहलवान विक्टोरिया बोरसोस के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं. संगीता ने पिछले साल 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती थी.

भारतीय पहलवान संगीता फोगाट ने ट्वीट कर देशवासियों के नाम एक संदेश भी दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, " आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुँच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूँ.. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है। सब आप सभी का मेडल है. मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं. जय हिन्द "

--- ये भी पढ़ें ---

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: टीम मोदी की रणनीति...5 प्वाइंट से मिलेगी जीत? | Bihar News | PM Modi
Topics mentioned in this article