14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर Rafael Nadal को दुनिया ने किया सलाम, देखें रिएक्शन

सयोग से, वर्ल्ड नंबर 5 राफेल नडाल ने ये टाइटल रोलैंड गैरोस में अपना पहला खिताब जीतने के ठीक 17 साल बाद जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वर्ल्ड नंबर 5 राफेल नडाल को दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राफेल नडाल ने जीता 14वा फ्रेंच ओपन खिताब
  • 22 ग्रैंड स्लैम के साथ नडाल सबसे आगे
  • फाइनल मैच में कैस्पर रूड को हराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार को कैस्पर रूड को फ्रेंच ओपन 2022 के पुरुष एकल के फाइनल (French Open Final) में हराकर अपना रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. पेरिस में अपने विजई क्रम को जारी रखते हुए लाल बजरी के बादशाह नडाल ने रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. स्पेनिश खिलाड़ी की ये रिकॉर्ड 14वीं फ्रेंच ओपन ट्रॉफी है. इस जीत के साथ वो रोलैंड गारोस (Roland Garros) का फाइनल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए. 36 वर्षीय की ओर से अपना 14वा फ्रेंच ओपन टाइटल और 22वा गैंड स्लैम (Grand Slam) जीतने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें 'असली चैंपियन' कह प्यार दिया है. फैंस के साथ-साथ खेल जगत और दुनिया भर के सिलेब्रिटीज ने उनकी सफलता को सलाम किया है. 

यह भी पढ़ें: French Open 2022: राफेल नडाल ने 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, फाइनल में कैस्पर रूड को हराया

यहां देखिए सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया: 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने ट्वीट किया, "क्ले का राजा. क्या चैंपियन है. नडाल. रोलैंड गारोस में 14वा."

Advertisement

भारतीय टेनिस स्टार ने लिखा, "14वा!!!!!! रोलैंड गारोस. राफेल नडाल को सलाम.. क्या शानदार चैंपियन और हमारे अद्भुत खेल के राजदूत हैं."

Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उपविजेता कैस्पर रूड के लिए ट्वीट किया, "कैस्पर रूड- पहले ही एक असली चैंपियन. वो वापसी करेंगे. हमेशा जमीन से जुड़े हुए इंसान, चाहे नतीजा कुछ भी हो. खेल जगत के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा! मुझे उम्मीद है कि सभी युवा देख रहे होंगे, खासकर विरोधियों और खेल के बीच मैच से पहले और बाद में सम्मान."

Advertisement

क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने एक पोस्ट को कैप्शन दिया, "14. राफेल नडाल. तालियां."

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी नडाल को ट्विटर पर बधाई दी और लिखा, "वह इसे कितना आसान बना देते हैं. 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंड स्लैम पर बधाई राफेल नडाल."

स्पेन और रियल मैड्रिड के मिडफील्डर दानी सेबालोस ने ट्वीट किया, "14. डॉन राफेल नडाल." 

यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम ! पैराएथलीट Praveen Kumar ने सामान्य श्रेणी के एथलीटों को चटाई धूल, गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

बतां दें कि रोलैंड गारोस में राफेल नडाल ने 115 मुकाबलों में सिर्फ तीन में हार का मुंह देखा है. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Rajasthan Rain | Shashi Tharoor | Jaipur Coal Scam | Syria Violence | CM Yogi
Topics mentioned in this article