इगा स्वातेक ने जीता US ओपन विमेंस का खिताब, ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को मिली हार

US Open Women's Singles Final: पोलैंड की युवा टेनिस स्टार वर्ल्ड नंबर वन इगा शियांटेक (Iga Swiatek) ने जीता US Open विमेंस (US Open Women's Singles Title) का ख़िताब जीत लिया है. फाइनल में इगा ने Tunisia की Ons Jabeur को 6-2, 7-6 से हराया.  बता दें कि  इगा शियांटेक का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इगा स्वातेक ने जीता US ओपन विमेंस का खिताब

US Open Women's Singles Final: पोलैंड की युवा टेनिस स्टार वर्ल्ड नंबर वन इगा शियांटेक (Iga Swiatek) ने जीता US Open विमेंस (US Open Women's Singles Title) का ख़िताब जीत लिया है. फाइनल में इगा ने Tunisia की Ons Jabeur को 6-2, 7-6 से हराया.  बता दें कि  इगा शियांटेक का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है.  पिछले साल ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने  US Open विमेंस का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. वहीं, बता दें कि सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 स्वातेक ने  बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराने में सफलता पाई थी.  बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराने के लिए स्वातेक को सेमीफाइनल में 2 घंटे से ज्यादा पसीना बहाना पड़ा था. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

More to follow 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| IndiGo Flight Chaos: इंडिगो ने यात्रियों को बेहाल कर दिया!
Topics mentioned in this article