Paralympics 2024: विश्व चैंपियन सचिन ने पैरालंपिक में पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में जीता रजत पदक

Sachin Khiladi Won Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 7वें दिन शॉटपुट (एफ46) स्पर्धा से भारत को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है और अब भारत के पदकों की संख्या 21 हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Sarjerao khilari Won Silver Medal

Sachin Khiladi Won Silver Medal in Paralympics 2024: भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की शॉटपुट एफ46 स्पर्धा में 16.32 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ पैरालंपिक रजत पदक अपने नाम किया. 34 वर्षीय खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में दिन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 16.30 मीटर के अपने ही पहले के एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जिसे उन्होंने मई में जापान में विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए बनाया था.

कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक बरकरार रखा. क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने 16.27 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. खिलारी का रजत पदक चल रहे खेलों में पैरा-एथलेटिक्स से 11वां पदक है. उन्होंने पिछले साल चीन में हुए एशियाई पैरा खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. एफ46 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है, जिनकी बाजुओं में कमजोरी, मांसपेशियों की शक्ति में कमी है, जिसमें एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. खिलारी का बायां हाथ ख़राब है.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio
Topics mentioned in this article