''उसकी मौत हो सकती थी,'' विनेश फोगाट ने झोंक दी थी पूरी जान, कोच का दिल दहला देने वाला खुलासा

Woller Akos Big Statement: विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस ने महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vinesh Phogat

Woller Akos Big Statement: विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस ने महिला रेसलर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पेरिस ओलंपिक में फोगाट को वजन बढ़ने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. मगर डिसक्वालीफाई होने से पूर्व महिला एथलीट ने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. विनेश के जी तोड़ मेहनत को देखकर उनके कोच भी डर गए थे. उन्हें डर सताने लगा था कि कहीं इस हार्ड वर्क से उनकी मौत ना हो जाए.

फाइनल मुकाबले से पूर्व विनेश फोगाट ने अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल में लाने के लिए करीब साढ़े पांच घंटे तक कठीन परिश्रम की थी. मगर इस हार्ड वर्क के बावजूद वह अपने वजन को कंट्रोल में नहीं ला सकीं. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अकोस ने हंगरी में एक फेसबुक पोस्ट जिसे बाद में उन्होंने उसे हटा दिया. लिखा, ''सेमी फाइनल मुकाबले के बाद उनका वजन करीब 2.7 किलोग्राम अधिक था. जिसके बाद हमने करीब 1 घंटे और 20 मिनट तक कठीन व्यायाम किया. इसके बावजूद 1.5 किलोग्राम वजन अधिक दिखाई पड़ रहा था. इस दौरान उसके शरीर पर पसीने की एक बूंद भी नहीं थी.''

Advertisement

अकोस ने अपने शब्दों को आगे बढ़ाते हुए लिखा, ''हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था. आधी रात से लेकर सुबह 5.30 बजे तक विनेश ने कई कार्डियो मशीनों और कुश्ती के मूव्स पर मेहनत की. इस बीच वह आराम के लिए केवल 2 से 3 मिनट का समय लेती थीं. आखिरकार वह थक कर गिर गई. हमने उसे फिर से उठाया और सॉना में एक घंटा गुजारा. मैं ऐसा सोच समझकर नहीं लिख रहा हूं. मगर मुझे एहसास हो रहा था कि उसकी मौत हो सकती है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''दुनिया ने देखा है'', निराश भारतीय एथलीटों में पीएम मोदी ने भरा जोश, दिखाया 56 इंच के सीने वाला प्यार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Modi 3.0 का एक साल पूरे होने पर BJP मेगा जनसंपर्क अभियान, Union Ministers निकालेंगे पद यात्रा
Topics mentioned in this article