PR Sreejesh: "हमें इसे बदलना होगा...", महान पूर्व गोलची पीआर श्रीजेश ने भारतीय हॉकी को लेकर कह दी यह बड़ी बात

PR Sreejeesh: पिछले दिनों ओलंपिक में आखिरी मैच खेलने के साथ ही श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया था. अब हॉकी इंडिया ने उन्हें बड़ी जिम्मेदार सौंपी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

PR Sreejesh makes big statment: खेलों की दुनिया भी बहुत ही अजीब है. कुछ दिन पहले तक भारतीय हॉकी के सुपरस्टार अब पूर्व दिग्गज बन चुके हैं. श्रीजेश ने ओलंपिक में कांस्य जीतने के साथ ही खेल को अलविदा कह दिया था. अब हॉकी इंडिया ने उन्हें जूनियर टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. और इसके ऐलान के बाद से ही श्रीजेश ने अहम बयान दिए हैं. लेकिन उन्होंने हालिया एक ऐसी बात कही है, जिससे महसूस तो पिछले कुछ सालों में सभी ने किया, लेकिन कहने की हिम्मत बमुश्किल ही कोई जुटा सका. बहरहाल, श्रीजेश ने अपनी विजन को सामने रख दिया है. भारतीय हॉकी टीम में अगर कोई एक बदलाव पीआर श्रीजेश देखना चाहते हैं, तो वह गोल के लिये पेनल्टी कॉर्नर पर निर्भरता कम करना होगा और उनका मानना है कि हर बार ओलंपिक पदक जीतने के लिये टीम को अधिक फील्ड गोल करने होंगे. भारत ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के अपने सफर में 15 गोल किये और 12 गंवाये. इन 15 गोल में से नौ पेनल्टी कॉर्नर पर, तीन पेनल्टी स्ट्रोक पर और सिर्फ तीन फील्ड गोल थे.

Photo Credit: Sreejesh P R Instagram

पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी को अलविदा कहने वाले इस महान गोलकीपर ने कहा,‘ अधिकांश समय जब फॉरवर्ड सर्किल में जाते हैं, तो उनका मकसद पेनल्टी कॉर्नर बनाना होता है क्योंकि हमारा पेनल्टी कॉर्नर अच्छा है. मैं यह नहीं कहता कि फॉरवर्ड गोल करने की कोशिश नहीं करते.' ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले नीदरलैंड ने 14 और रजत पदक विजेता जर्मनी ने 15 फील्ड गोल किये, जबकि चौथे स्थान पर रहे स्पेन ने दस फील्ड गोल दागे. पेनल्टी कॉर्नर तब मिलता है जब स्ट्राइकिंग सर्कल के भीतर कोई गलती हुई हो भले ही वह गोल स्कोर करने के लिये बने मूव को रोकने के लिये नहीं हुई हो.

श्रीजेश ने कहा, ‘अगर हमारे पास पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का सुनहरा मौका है तो उसे गंवाना नहीं चाहिये, लेकिन हमें भारतीय हॉकी टीम को अगर अगले स्तर पर ले जाना है और लगातार ओलंपिक पदक जीतने हैं, तो फील्ड गोल अधिक करने होंगे क्योंकि डिफेंस की भी सीमायें होती हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे कहना नहीं चाहिये लेकिन हम जर्मनी नहीं हैं कि 60 मिनट तक एक गोल बचा सके. उनकी रणनीति और शैली हमसे अलग है. हमने गलतियां की और कुछ गोल गंवाये, लेकिन हमारे फॉरवर्ड को अधिक गोल करने होंगे ताकि डिफेंस पर बोझ कम हो.' दो ओलंपिक कांस्य, दो एशियाई खेल स्वर्ण और एक कांस्य, दो चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब, दो राष्ट्रमंडल खेल रजत के साथ श्रीजेश भारतीय हॉकी के लीजैंड बन चुके हैं, जिनका नाम अब मेजर ध्यानचंद, बलबीर सिंह सीनियर, धनराज पिल्लै के साथ लिया जाता है.

Advertisement

श्रीजेश ने कहा, ‘उस लीग में होना आसान नहीं है. जब आप सीनियर हो जाते हैं, सुर्खियों में रहते हैं तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती हैं. जूनियर खिलाड़ियों के प्रति भी जिम्मेदारी बढ़ती है. आप खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच मध्यस्थ हो जाते हैं. आप टीम के प्रवक्ता और देश के दूत बन जाते हैं और ऐसे में आपको मिसाल पेश करनी होती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article