CWG 2022: '0.5 सेकंड' से गोल्ड मेडल जीतने से चूके अविनाश साबले, देखें आखिरी मोमेंट का रोमांचक Video

Commonwealth Games 2022: अविनाश साबले (Avinash Sable) 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स (Avinash Sable CWG 2022) में लंबी दूरी की स्पर्धा का पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
'0.5 सेकंड' से गोल्ड मेडल जीतने से चूके साबले अविनाश साबले

Commonwealth Games 2022: अविनाश साबले (Avinash Sable) 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स (Avinash Sable CWG 2022) में लंबी दूरी की स्पर्धा का पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जबकि प्रियंका गोस्वामी पैदल चाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. साबले ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. साबले से पहले कविता राउत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीता था.

0.5 सेकंड से गोल्ड मेडल जीतने से चूके साबले
अविनाश साबले के लिए 0.5 सेकंड की कीमत क्या है, ये सिर्फ वही जानते होंगे और उन्हें इसक अफसोस जरूर हो रहा है. बता दें कि साबले ने 8 :11 . 20 सेकंड का समय निकालकर 8 : 12 . 48 का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा  लेकिन स्टीपलचेस में गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ 0.5 सेकंड पीछे रह गए. वह कीनिया के अब्राहम किबिवोट से महज 0.5 सेकंड से पीछे रहे थे. कीनिया के एमोस सेरेम ने यहां कांस्य पदक जीतने का कमाल किया.

Advertisement

किबिवोट यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर और साबले 11वें स्थान पर रहे थे. एथलेटिक्स में आने से पहले सेना की नौकरी में सियाचिन में तैनात रह चुके साबले डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहे थे. साबले ने कहा ,‘‘ मेरी आखिरी लैप निराशाजनक थी लेकिन मैं खुश हूं कि लंबे समय बाद भारत ने लंबी दूरी में पदक जीता.'' (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?
Topics mentioned in this article