MotoGP Explained: जानिए इस मोटरस्पोर्ट के फॉर्मेट के बारे, क्या है नियम, पूरी जानकारी

Moto GP Explained: मोटो जीपी बाइक रेस  (Moto GP Bike Race) का आगाज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआइसी) में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Moto GP Explained: मोटो जीपी बाइक रेस  (Moto GP Bike Race) का आगाज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआइसी) में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली है. रफ्तार को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह रेस देखना रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा होता है.  इस रेस में टॉप बाइक राइडर्स अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में जानते हैं मोटो जीपी बाइक रेस के नियम क्या है और इस रेस में अहम बातें क्या हैं जिसपर ध्यान रखा जाता है. 

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

Advertisement

एक पूरे सीजन में कितने रेस होते हैं, कितने किलोमीटर तक की होती है.
Moto GP के एक पूरे सीजन में कुल 21 रेस होती है.. Moto GP की एक रेस 100 से 130 किलोमीटर की होती है जो लगभग 45 मिनट तक चलती है. अगर इसके स्टैंडर्ड लैप्स की बात हो जाए तो वो 20 से 30 लैप्स के बीच हो जाते हैं, जो ट्रैक की दूरी पर निर्भर करता है. नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की लंबाई 5 किलोमीटर है और इस रेस में 24 लैप्स होंगे जिसकी दूरी लगभग 118 किलोमीटर की होगी. 

Advertisement

मोटो जीपी में कितनी टीमें और राइडर्स शामिल हैं.
मोटो जीपी में 11 टीमें शामिल हैं जिसकी हर टीम में 2 राइडर्स हैं. मोटो जीपी में भी एफ1 की तरह दो चैंपियनशिप होती है.. राइडर चैंपियनशिप ( Rider Championship) और कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप (Constructors Championship). चैंपियनशिप में जो टीम और राइडर आखिर में सबसे ज्यादा पॉइंट स्कोर करने में सफल रहते हैं वो चैंपियन बनती है. 

Advertisement

रेस वीकेंड (Race weekend) क्या है
रेस वीकेंड 3 दिन चलता है शुक्रवार, शनिवार और रविवार. शुक्रवार को 2 अभ्यास सत्र होते हैं, पहला सत्र 45 मिनट का और दूसरा 60 मिनट का होता है. वही शनिवार को रेस की शुरूआती 30 मिनट की प्रैक्टिस से होती है. और उसके बाद क्वालीफाइंग सत्र होता है जो 2 भागो में होता है . Q1 और Q2. ये दोनों ही सत्र 15-15 मिनट के होते हैं. क्वालीफाइंग राउंड के बाद प्रशंसकों को स्प्रिंट रेस देखने के लिए मिलती है जो कि रविवार की मुख्य रेस से आधे लैप्स और दूरी की होती है. रविवार को रेस से कुछ घंटे पहले एक 10 मिनट का वार्म अप सेशन होता है. और फिर होती है मुख्य रेस, रेस के अंत में टॉप-15 राइडर्स को मिलते हैं पॉइंट्स. और वो कुछ इस तरह होते हैं, पहले स्थान पे आने वाले को 25 दूसरे को 20, तीसरे को 16 .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article