Tokyo Olympics: दीपक ने आखिरी सेकेंड में चली ऐसी खतरनाक चाल, चीन का पहलवान ऐसे धूल चाटने पर हुआ मजबूर- Video

Tokyo Olympics: दीपक पूनिया (Deepak Punia) 86 किलो कैटेगरी में शानदार आगाज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइल में अब उनका मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्वार्टर फाइऩल में दीपक पूनिया का कमाल

Tokyo Olympics: दीपक पूनिया (Deepak Punia) 86 किलो कैटेगरी में शानदार आगाज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइल में अब उनका मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा. बता दें कि सेमीफाइल में पूनिया ने अपने स्तर पर कमाल की कुश्ती लड़ी जिसने हर किसी को चौंका दिया. क्वार्टर फाइनल में दीपक के सामने चीन के जुशेन लिन थे जिसके खिलाफ पूनिया को 6-3 से जीत मिली. क्वार्टर फाइनल के दौरान दीपक ने आखिरी के मिनट में जिस तरह से विरोधी पहलवान को छकाया वो कमाल का रहा. पूनिया ने आखिरी मिनट में विरोधी पहलवान पर उलटा पछाड़ पैंतरा चलकर चारों खाने चित कर दिया. सोशल मी़डिया पर दीपक के इस मूव्स की भरपूर तारीफ हो रही है. इस पैंतरे ने चीन के पहलवान को पूरी तरह से मुकाबले से बाहर कर दिया. इस आखिरी समय में दीपक के इस चाल ने उन्हें सेमीफाइऩल तक पहुंचा दिया और अब दीपक भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगाने में सफल हो गए हैं. 

Tokyo Olympics : ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लवलीना ने दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर

Advertisement

मां के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला
22 साल के हरियाणा के पहलवान दीपक का टोक्यो तक पहुंचने का सफर भी काफी मुश्किल भरा रहा है.  पिछले साल दीपक की मां का निधन हो गया लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और टोक्यो के लिए अपनी मेहनत जारी रखा. साल 2019 में दीपक ने में वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी कुश्ती का जलवा दिखाया था और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे. टोक्यो ओलंपिक की तैयारी को देखते हुए उन्होंने घी खाना छोड़ दिया है.

Advertisement

दीपक शाकाहारी है और अपनी फिटनेस के लिए हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करते हैं. दीपक पूनिया एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप और एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं. 

Tokyo Olympics: जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का धमाल, पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर थ्रो कर किया हैरान- Video

योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार जैसे पहलवानों से लेते रहे हैं मदद
दीपक पूनिया ने अपनी ट्रेनिंग छत्रसाल स्टेडियम में की है. वो हमेशा से बड़े पहलवानों के साथ रहे और उनसे सीखते रहे हैं, खासकर योगेश्वर दत्त से पूनिया हमेशा मदद लेते रहते है. इतना ही नहीं पहलवान सुशील के कहने पर ही दीपक ने अपना करियर पहलवानी में चुना था. 

Featured Video Of The Day
बीजेपी की प्रचंड जीत पर विदेशी मीडिया ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article