Vinesh Phogat: "वजन सामान्य से अधिक..." डॉक्टर ने बताया आखिर एक रात में कैसे बढ़ा विनेश का वजन

विनेश फोगाट का बुधवार को फाइनल मुकाबला होना था और इससे पहले सुबह उनका वजन हुआ. विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया. ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. वहीं इस मामले में भारतीय दल के चीफ मेडिलक ऑफिसर ने पूरी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vinesh Phogat: डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने विनेश के वजन विवाद पर पूरी जानकारी दी है.

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अयोग्य घोषित करना, भारत के लिए एक चौंकाने वाली घटना है. विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अपने पहले ही बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था. इसके बाद विनेश ने दो और बाउट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. लेकिन, फाइनल बाउट से पहले वजन मापन के दौरान विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक आया, और वह फाइनल में जाने के लिए अयोग्य घोषित हो गईं. विनेश ने मंगलवार को लगातार तीन बाउट लड़े और तीनों जीते. हालांकि बाउट के दौरान उनका वजन तेजी से बढ़ता पाया गया. वहीं इस पूरे मामले पर डॉ दिनशॉ पारदीवाला, जो भारतीय दल के चीफ मेडिकल ऑफिसर हैं, ने पूरे विवाद पर बयान जारी किया है.

विनेश को लेकर क्या कहा डॉक्टर ने

डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने कहा,"विनेश की मेडिकल टीम ने विनेश का वजन कम करने के लिए पूरा प्रयास किया है. जब कोई रेसलर अपने सामान्य वजन से निचले भारवर्ग में हिस्सा लेता है, तो उसके पास अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिद्वंदियों से बाउट करने का एडवांटेज रहता है. लेकिन वजन कम करने में डाइट, वाटर इनटेक और अन्य चीजों का ध्यान रखना पड़ता है."

दिनशॉ पारदीवाला ने आगे कहा,"इसके अलावा, एथलीट को पसीना बहाने की जरूरत होती है और वह पसीना सौना और व्यायाम के साथ आता है. अब इस वज़न कटौती से आपको हल्का वज़न प्राप्त करने का लाभ तो मिलता है, लेकिन इससे कमज़ोरी और ऊर्जा की कमी हो जाती है."

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा,"लाइट वेट कैटेगरी में आने के बाद कमजोरी और एनर्जी में कमी आ जाती है. इसलिए आमतौर पर ऐसे रेसलरों को वजन कराने के बाद एनर्जी फूड पर ध्यान देना होता है. विनेश के तीन बाउट थे, इसलिए उनको डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए कुछ मात्रा में पानी देना पड़ा. हालांकि देखने में आया कि, बाउट के बाद विनेश का वजन सामान्य से अधिक बढ़ रहा था. इसके लिए कोच ने विनेश पर सामान्य 'वेट कट' प्रक्रिया शुरू की, और उन्हें पूरा भरोसा था कि रात के बाद विनेश का वजन नियंत्रण में आ जाएगा. हालांकि, सुबह पूरे प्रयास के बावजूद, यह 100 ग्राम ज्यादा था और विनेश फाइनल बाउट के लिए अयोग्य हो गईं."

Advertisement

'वजन कम करने के लिए सब उपाए किए'

डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने बताया,"हमने विनेश का वजन कम करने के लिए सब उपाए किए. यहां तक कि विनेश के बाल भी काटे, उनके कपड़ों को भी छोटा किया गया. लेकिन इन सब प्रयासों के बाद बाद भी वजन कम नहीं हो पाया. फिलहाल विनेश को लोकल ओलंपिक हॉस्पिटल में नसों के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं. उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं. उन्होंने पीटी उषा से भी बात की. वह शारीरिक तौर पर बिल्कुल सामान्य हैं, लेकिन तीसरे ओलंपिक में भी मेडल नहीं जीत पाने का मानसिक कष्ट है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat: विनेश फोगाट अयोग्य, अब किसके बीच होगा गोल्ड मैडल मैच, किसे मिलेगा कौन सा पदक

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: "हमें इस पूरे मामले का..." सुनील गावस्कर ने विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने तय की Bulldozer की हद, मनमानी कार्रवाई की गई तो भुगतना पड़ेगा | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article