UWW Ranking Series: साक्षी मलिक ने गोल्ड के साथ फॉर्म में की वापसी, मानसी अहलावत और दिव्या काकरान ने भी जीता स्वर्ण

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हाल ही में हुए ट्रायल से पहले संघर्ष कर रही साक्षी मलिक ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज स्पर्धा में में स्वर्ण पदक जीत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पहलवान साक्षी मलिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की
नई दिल्ली:

लय में वापसी करने वाली पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने अपने निडर और आक्रामक खेल के दम पर शुक्रवार को कजाखस्तान के अलमाटी में हो रहे यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज (UWW Ranking Series) स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह लगभग पांच सालों में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है. साक्षी ने आखिरी बार 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था. जबकि 2020 और 2022 में उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी के अलावा यहां भारत की मानसी अहलावत (Divya Ahlawat) और दिव्या काकरान (Divya Kakran) ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. 

यह भी पढ़ें: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए Mirabai Chanu वाली भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने बनाया ये प्लान

राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के लिए हाल ही में हुए ट्रायल से पहले संघर्ष कर रही साक्षी ने इस स्पर्धा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की है. साक्षी ने कजाकिस्तान की इरिना कुजनेत्सोवा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ शुरुआत की और उसके बाद उज्बेकिस्तान की रुशाना अब्दिरासुलोवा पर 9-3 की बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद मंगोलिया की तसेरेनचिमेड सुखी ने सेमीफाइनल मैच से अपना नाम वापस ले लिया. साक्षी ने फाइनल में कुजनेत्सोवा को 7-4 से शिकस्त देते हुए दिन में दूसरी बार घरेलू पहलवान को हराया.

Advertisement

मानसी (57 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने कजाकिस्तान की एम्मा टिसिना के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला 3-0 से जीता.

Advertisement

दिव्या ने अपने दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को 'चित' करके जीता. उन्होंने मंगोलिया की डेलगर्मा एनखसाइखान और कजाकिस्तान की अल्बिना कैरगेल्डिनोवा को हराया लेकिन इसके बाद 68 किग्रा वर्ग के अंतिम मुकाबले में वो मंगोलिया की बोलोर्टुंगलग जोरिगट से 10-14 से हार गई. जोरिगट का अभियान भी दो जीत और एक हार के साथ खत्म हुआ. हालांकि दिव्या ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में होने वाले Commonwealth Games के लिए टीम इंडिया तैयार, इन मुक्केबाजों का हुआ चयन

भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार पदक जीत लिए हैं. इससे पहले 63 किग्रा वर्ग में ग्रीको रोमन पहलवान नीरज ने गुरुवार को कांस्य पदक हासिल किया था. 

Advertisement

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Iran Blast Update: ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 5 की मौत, 700 से ज़्यादा घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article