'मेरा सपना सच हुआ..' US ओपन चैंपियन बनने के NDTV से बोले World Number 1 कार्लोस अल्कराज

US Open: स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz, Youngest World No. 1, To NDTV) ने रविवार को यूएस ओपन में पुरुष एकल फाइनल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की, अल्कराज US ओपन का खिताब जीतने वाले सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी भी बने

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
'मेरा सपना सच हुआ..' कार्लोस अल्कराज ने US ओपन चैंपियन बनने के बाद NDTV से कहा

US Open: स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz, Youngest World No. 1, To NDTV) ने रविवार को यूएस ओपन में पुरुष एकल फाइनल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की, अल्कराज US ओपन का खिताब जीतने वाले सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी भी बने. यूएस ओपन ( US Open 2022 Final) के फाइनल में अल्कराज ने कैस्पर रूड को को 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से हराकर खिताब जीतने का कमाल किया. यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद कार्लोस ने NDTV से बात की और कहा है कि 'मेरा सपना सच हो गया.'

NDTV से बात करते हुए युवा टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है, मेरा सपना सच हो गया. मेरे पास अब इस भावना का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैंने अभी परिवार और दोस्तों के साथ डिनर किया था. हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया, मैं इस जीत को जीवन भर याद रखूंगा. यह एक टॉप क्लास मैच था. यह मेरे करियर का सबसे खास पलो में से एक है'

कार्लोस अल्कराज को पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जुआन कार्लोस ने ट्रेनिंग दे रहे हैं.. कार्लोस के खिताब जीतने पर उन्होंने कहा, 'अभी वह और उनकी टीम इस पल का आनंद ले रहे हैं. अभी हम नंबर 1 रैंकिंग के बारे में बात नहीं कर रहे, हम इस खास पल का आनंद ले रहे हैं, ट्रॉफी का आनंद ले रहे हैं. हमारे पास भविष्य के बारे में बात करने का समय नहीं है इस समय,  हमारे पास इसके बात करने के लिए और आगे क्या लक्ष्य है और ट्रेनिंग को लेकर बात करने का समय आगे मिलेगा तब हम इस बारे में सोचेंगे.'

अल्कराज को कोचिंग देने वाले जुआन कार्लोस ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट से पहले क्या-क्या ट्रेनिंग हुई और कैसे हम यहां तक पहुंचे. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, 'उसने हर रोज अभ्यास किया और अपना 100 प्रतिशत दिया, अभ्यास व्यक्ति को परिपूर्ण बनाता है. प्रत्येक अभ्यास सत्र में उसने खूब कड़ी मेहनत की जिसने ही उसे इस काबिल बनाया.'

बता दें कि मियामी और मैड्रिड के साथ-साथ रियो और बार्सिलोना में मास्टर्स जीत के बाद यूएस ओपन अलकारज़ की साल 2022 में यह पांचवीं ट्रॉफी है. कार्लोस ने मैड्रिड में एक ही क्लेकोर्ट इवेंट में नडाल और नोवाक जोकोविच को हरा कर दिखा दिया था कि वो आने वाले समय में इन दिग्गजों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनने वाले हैं.

इस बारे में 19 साल के कार्लोस ने कहा, 'वह पल वास्तव में मेरे लिए विशेष था, मैड्रिड में नडाल और जोकोविच को हराना  मेरे लिए बहुत मायने रखता है. वह एक अविश्वसनीय पल रहा  था.  कार्लोस ने कहा, जब मैं 7 या 8 साल का रहा था तब  मैड्रिड ओपन एक दर्शक के रूप में मेरा पहला टूर्नामेंट था. वहीं, इस टूर्नामेंट में मेरे आदर्श राफ और जोकोविच, के खिलाफ खेलना, यह वास्तव में मेरे लिए खास था.'

Advertisement

दरअसल यूएस ओपन फाइनल को जीतकर कार्लोस ने इतिहास रच दिया. वो 19 साल और 129 दिनों की उम्र में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले  दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले  पूर्व महान खिलाड़ी पीट सम्प्रास ही ऐसे प्लेयर रहे हैं जो 19 साल और 15 दिन की उम्र में साल 1990 में यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे थे. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan की मार नहीं झेल पा रहा Pakistan, बौखलाहट में कौन सा बड़ा सच कबूला?
Topics mentioned in this article