Tokyo Paralympics: सुमित अंतिल ने भाला फेंक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने किया रिएक्ट, बोले- ख़तरनाक भाई..'

Tokyo Paralympics: भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने सोमवार को यहां पुरूषों की एफ64 स्पर्धा (men's javelin F64 category) में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाकर खेलों में शानदार पदार्पण किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

Tokyo Paralympics: भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने सोमवार को यहां पुरूषों की एफ64 स्पर्धा (men's javelin F64 category) में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाकर खेलों में शानदार पदार्पण किया. हरियाणा के सोनीपत के 23 साल के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंका जो दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और एक नया विश्व रिकार्ड था। 2015 में मोटरबाइक दुर्घटना में उन्होंने बायां पैर घुटने के नीचे से गंवा दिया था. बल्कि उन्होंने 62.88 मीटर के अपने ही पिछले विश्व रिकार्ड को दिन में पांच बार बेहतर किया। हालांकि उनका अंतिम थ्रो ‘फाउल' रहा. उनके थ्रो की सीरीज 66.95, 68.08, 65.27, 66.71, 68.55 और फाउल रही. आस्ट्रेलिया के मिचाल बुरियन (66.29 मीटर) और श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू (65.61 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.

अवनि लेखरा: 11 साल उम्र में टूटी रीढ़ की हड्डी, डिप्रेशन से बचने के लिए लिया अभिनव बिंद्रा के 'किताब' का सहारा, अब बन गई 'गोल्डन गर्ल'

भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर सुमित को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियां मिल रही है. यही नहीं ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा, ' खतरनाक परफॉर्मेंस भाई सुमित, गर्व है आपपर.'

Advertisement

एफ64 स्पर्धा में एक पैर कटा होने वाले एथलीट कृत्रिम अंग (पैर) के साथ खड़े होकर हिस्सा लेते हैं. दिल्ली के रामजस कॉलेज के छात्र अंतिल दुर्घटना से पहले पहलवान थे. दुर्घटना के बाद उनके बायें पैर को घुटने के नीचे से काटना पड़ा. उनके गांव के एक पैरा एथलीट 2018 में उन्हें इस खेल के बारे में बताया.

Advertisement

Tokyo Paralympics: भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया ने रजत और सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

Advertisement

वह पटियाला में पांच मार्च को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री सीरीज 3 में ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा के खिलाफ खेले थे जिसमें वह 66.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे थे जबकि चोपड़ा ने 88.07 मीटर के थ्रो से अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था.

Advertisement

अंतिल ने दुबई में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था. निशानेबाज अवनि लेखरा ने सुबह महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. 

VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड. ​

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article