Tokyo Olympics: चोटिल सतीश कुमार के जज्बे को सलाम, मिली रिंग में उतरने की अनुमति, उज़्बेकिस्तान के बॉक्सर के सामने दिखाएंगे दम

Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारतीय के लिए खुशखबरी है. ब़ॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरेंग. दरअसल वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या सतीश अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे ?. लेकिन अब उनको लेकर बड़ी अपडेट आई है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
चोट के बाद भी रिंग में उतरेंगे बॉक्सर सतीश कुमार

Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारतीय के लिए खुशखबरी है. ब़ॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरेंग. दरअसल वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या सतीश अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे ?. लेकिन अब उनको लेकर बड़ी अपडेट आई है. बॉक्सर सतीश को डॉक्टर ने रिंग में उतरने की इजाजत दे दी है. क्वार्टर फाइनल में सतीश की टक्कर बखोदिर जालौलोव से होगी. सतीश ने अपने पिछले मैच में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उज़्बेकिस्तान के बखोदोर डिफेंडिंग वर्ल्ड और एशियन चैंपियन रह चुके हैं. उनके सामने सतीश का पंच कितना सार्थक होता है यह देखने वाली बात होगी. 32 साल के सतीश +91kg सुपर हैवीवेट केटेगरी में ओलिंपिक हिस्सा लेनेवाले पहले भारतीय मुक्केबाज़ हैँ. दर्द के बाद भी वो रिंग में उतरकर भारत के लिए मेडल लाने के सपने को पूरा करते दिखेगें.

Tokyo Olympics में गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भाई ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंचे

लाइव अपडेट

भारतीय भी इस फाइट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. बॉक्सिंग में सिर्फ लवलीना ही सेमीफाइनल में पहुंची है. अब सतीश इस हालत में भारत के लिए मेडल पक्का कर पाते हैं या नहीं, इसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन चोट के बाद भी अपने देश के लिए रिंग में उतरने के सतीश के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. 

Advertisement

Tokyo Olympic 2020: कुछ ऐसे लवलीना बनीं असम को एक सूत्र में जोड़ने का कारक

सतीश कुमार का मुकाबला भारत के समय के अनुसाल साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. सतीश कुमार यदि इस हालत में भी क्वार्टरफाइनल जीत जाते हैं तो यह पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी. लेकिन रिंग में सितेश के सामने उज़्बेकिस्तान के बखोदोर हैं जिसने टक्कर लेना भारतीय बॉक्सर के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alirajpur Case: Congress MLA के बेटे ने पुलिस पर चढ़ाई थी गाड़ी, बचाव में उतरी मां | MP News
Topics mentioned in this article