Tokyo Olympics: भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल का कांस्य पदक जीता. दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, सिंधु की जीत पर बधाईयों का तांता लग गया है, भारत के प्रधानमंत्री ने सिंधु को बधाई संदेश देते हुए ट्वीट किया है. पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. पीवी सिंधु के लिए पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, आप भारत के गौरव हैं और आप भारत के हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं.' ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान सिंधु ने शानदार परफॉर्मेंस किया और विरोधी शटलर को हावी होने नहीं दिया. सिंधु को जीत की बधाई पूरा देश दे रहा है.
पीवी सिंधू का ओलिंपिक में ये दूसरा मेडल है, इससे पहले रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. भारत के लिए बैडमिंटन में दो-दो पदक जीतने वाली वो एकमात्र महिला खिलाड़ी बनीं और इतिहास रच दिया. यही नहीं भारत के लिए किसी भी खेल में वो दो-दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बन गई हैं.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबल में पीवी सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी बिंगजयाओ को पहले गेम में 21-13 से हराया। इसके बाद सिंधू ने दूसरे गेम को भी थोड़े संघर्ष के बाद 21-15 से अपने नाम कर लिया. पूरे मैच में सिंधु ने आत्मविश्वास के साथ कोर्ट में नजर आई. बीच गेम में विरोधी शटलर ने मैच को बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन सिंधु ने ऐसा होने नहीं दिया.