Tokyo Olympics: ओलंपिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में अब चंद दिन शेष हैं और ऐसे में हम पिछले कुछ ओलंपिक से जुड़े रोचक तथ्यों से आपको रूबरू करा रहे हैं. बता दें कि 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है. यहां पर 1952, 1956 और 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों के कुछ मुख्य आकर्षण और रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Tokyo Olympics: ओलंपिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में अब चंद दिन शेष हैं और ऐसे में हम पिछले कुछ ओलंपिक से जुड़े रोचक तथ्यों से आपको रूबरू करा रहे हैं. बता दें कि 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है. यहां पर 1952, 1956 और 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों के कुछ मुख्य आकर्षण और रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे.

Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारत के इन खिलाड़ियों ने जीता है मेडल, देखें पूरी लिस्ट

1952, हेलसिंकी ओलंपिक :

इजराइल ने पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया. सोवियत संघ 1912 से अनुपस्थित रहने के बाद फिर से ओलंपिक खेलों से जुड़ा. शीत-युद्ध का माहौल खेलों पर हावी रहा क्योंकि सोवियत संघ ने अपने करीबी देशों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी ओलंपिक गांव की स्थापना की.

सोवियत संघ (यूएसएसआर) महिला जिम्नास्ट ने टीम प्रतियोगिता जीतकर एक ऐसे सिलसिले को शुरू किया जो सोवियत संघ के विघटन से पहले 40 साल तक जारी रहा.  

हेलसिंकी खेलों से ओलंपिक प्रतियोगिता में जर्मन और जापानी टीमों की भी वापसी हुई. पूर्वी जर्मनी ने खेलों में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था और सिर्फ पश्चिम जर्मनी के खिलाड़ियों को ओलंपिक में शामिल होने का मौका मिला.

चेकोस्लोवाकिया के लंबी दूरी के धावक एमिल जातोपेक ने 5,000 मीटर दौड़ में जीत दर्ज करने के बाद 10,000 मीटर दौड़ में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उन्होंने इसके बाद अपनी पहली मैराथन में भाग लेते हुए इन खेलों का अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. एक ही ओलंपिक में इन तीनों दौड़ में स्वर्ण जीतने का उनका रिकॉर्ड अब भी कायम है.

Tokyo Olympic पर संकट के बादल, अब बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हुआ कोरोना पॉ़जिटिव

1956, मेलबर्न ओलंपिक :

 मेलबर्न ने ब्यूनस आयर्स को एक वोट से पछाड़ कर 1956 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार जीता.- यह पहली बार था कि इन खेलों को दक्षिणी गोलार्ध में आयोजित किया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के घोड़ों के लिए सख्त पृथकवास नियमों के कारण, घुड़सवारी प्रतियोगिताओं को स्वीडन के स्टॉकहोम में स्थानांतरित कर दिया गया था. मेलबर्न से लगभग 9,700 मील दूर घुडसवारी का आयोजन इन खेलों से पांच महीने पहले किया गया था.

Advertisement

मिस्र, लेबनान और इराक ने सिनाई प्रायद्वीप पर इजराइल के आक्रमण के विरोध में खेलों का बहिष्कार किया. हंगरी पर सोवियत आक्रमण का कई पश्चिमी देशों के विरोध किया और स्पेन, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड इन खेलों से हट गए.
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने चीन गणराज्य (ताइवान) की उपस्थिति के कारण इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया.
पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने एक टीम के रूप में प्रतिस्पर्धा की, यह 1964 के खेलों तक जारी रहा.

1960, रोम ओलंपिक:

रोम को 1908 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला था लेकिन 1906 में देश में हिंसा के कारण उसने यह अधिकार खो दिया। उसे 54 साल के बाद फिर से मेजबानी का अधिकार मिला. 

Advertisement

उद्घाटन और समापन समारोहों के साथ ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिता के लिए ओलंपिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स पैलेस का निर्माण हुआ जबकि कई खेलों के आयोजन के लिए प्राचीन स्थलों का पुनर्निर्माण किया गया. 

इथियोपिया के धावक अबेबे बिकिला ने नंगे पांव मैराथन जीती, वह ओलंपिक चैंपियन बनने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी थे.

अमेरिका के कैसियस मार्सेलस क्ले (जिन्हें बाद में मुहम्मद अली के नाम से जाना गया) ने लाइट- हैवीवेट मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1958 में आधिकारिक ओलंपिक गान को अपनाया. कोस्टिस पालमास द्वारा रचित गान को स्पाइरोस समरस ने संगीत दिया था. इसे यह पहली बार 1960 के रोम खेलों में बजाया गया था.

Tokyo Olympics में इन भारतीय पहलवानों पर रहेंगी नजर, इनसे है पदक की उम्मीदें

इन खेलों के बाद दक्षिण अफ्रीका को प्रतिबंधित कर दिया गया था जो 1992 तक जारी रहा. आईओसी दक्षिण अफ्रीकी सरकार की नस्लवादी नीतियां बर्दाश्त नहीं थी. 

Advertisement

इन खेलों का 18 यूरोपीय देशों में सीधा प्रसारण किया गया जबकि  अमेरिका, कनाडा और जापान में इसका प्रसारण केवल कुछ घंटों की देरी से हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article