Tokyo Olympics: वंदना कटारिया ने रचा इतिहास, हैट्रिक गोल दागकर दिलाई जीत, भारत से हारा दक्षिण अफ्रीका

भारतीय महिला टीम (Indian womens hockey team) ने करो या मरो मुकाबले वाले मैच में कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया,

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वंदना कटारिया का शानदार रिकॉर्ड

Tokyo Olympics: भारतीय महिला टीम (Indian womens hockey team) ने करो या मरो मुकाबले वाले मैच में कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया, भारत की ओर सो फॉर्वर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 3 गोल दागकर भारत को एतिहासिक जीत दिला दी. वंदना कटारिया (Vandana Katariya) पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक के किसी मैच में हैट्रिक जमाया हो, उन्होंने शानदार खेल दिखाकर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए क्वालीफाई की उम्मीद को जिंदा रखा है.वंदना के अलावा नेहा गोयल (Neha Goyal) ने एक गोल किया और भारत के लिए जीत की नींव रखी. अग अगर ब्रिटेन की टीम आयरलैंड की टीम को हरा देती है तो भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी.

Tokyo Olympics में कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइऩल में पहुंचकर रचा इतिहास, जानिए कौन है यह एथलीट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 बता दें कि भारतीय महिला टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी. रियो में महिला टीम ने 36 साल बाद ओलंपिक में क्वालीफाई किया था. वहीं, अब टोक्यों में महिला टीम ने शुरूआती मुकाबले हारे जरूर लेकिन लगातार 2 मैच जीतकर क्वालीफाई करने की उम्मीद को बरकरार रखा है. अपने पिछले मैच में भारत ने आयरलैंड को 1-0 से हराया था. उस मैच में भारत की नवनीत ने एक गोल करके भारत को शानदार जीत दिलाई थी. 

Tokyo Olympic 2020: रणनीति नहीं, बल्कि इस 'छिपी भावना' ने लवलिना के लिए पदक पक्का किया, खुद बॉक्सर ने किया खुलासा

रानी रामपाल की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस मैच में आक्रमक अंदाज दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर हमेशा दवाब बनाके रखा. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम का आत्मविश्वास चरम पर पहुंच गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि महिला हॉकी टीम इतिहास बनाते हुए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं.

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

Topics mentioned in this article