Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत को सबसे बड़ा झटका, जिससे थी मेडल की उम्मीद उसे पहले ही मैच में मिली हार

Tokyo Olympics: भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) (52 किलो)प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पदक लाने की उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल का सफर ओलंपिक में खत्म

Tokyo Olympics: भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) (52 किलो)प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए. शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल का यह पहला ओलंपिक है और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था. पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4 . 1 से जीत दर्ज की । इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके. दूसरे दौर में उन्होंने पंघाल पर जबर्दस्त प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सके. यह सिलसिला आखिरी तीन मिनटमें भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे.

Tokyo Olympic 2020: कुछ ऐसे लवलीना बनीं असम को एक सूत्र में जोड़ने का कारक

Advertisement

एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है. वहीं मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक विजेता थे. भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का कर लिया था.

Advertisement

Tokyo 2020 Live Updates: डिस्कस-थ्रो में कमलप्रीत कौर फाइनल में पहुंची

भले ही  मुक्केबाज अमित पंघाल का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है लेकिन महिला बॉक्सिंग में लवलीना ने भारत को मेडल दिलाकर भारतीय को झूमने का मौका दिया है. दूसरी और पूजा रानी से भी सभी को उम्मीदें हैं. अमित पंघाल के अलावा महान दिग्गज मैरी कॉम का भी सफर इस ओलंपिक में समाप्त हो गया है.

Advertisement

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?
Topics mentioned in this article