Tokyo Olympics Day-3 Live: आस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की पुरुष हॉकी (Hockey) प्रतियोगिता में रविवार को यहां भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आयी। आस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ. आस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किये. भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया. भारत पूल ए का अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा.
पीवी सिधु को मिली जीत
भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की.
मैरी कॉम को मिली जीत
दूसरी ओर भारत की सबसे बेहतरीन बॉक्सर मैरी कॉम ने जीत के साथ शुरूआत की है, अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी मैरी कॉम ने विरोधी खिलाड़ी को आसानी के साथ मात देखकर यह मुकाबला जीत लिया है. अब मैरी कॉ़म जीत के साथ ही अगले राउंड में पहुंच गईं हैं. मैरी कॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहीं हैं. छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 - 1 से शिकस्त दी.
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी हारी
भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना (Ankita Raina) की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक टेनिस महिला युगल स्पर्धा (Tokyo Olympics) के पहले दौर में हार गई हैं तो वहीं पीवी सिंधु ने कमाल का परफॉर्मेंस कर अपना पहला मैच जीत लिया है. इसके अलावा मनु भाकर को शूटिंग में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे दिन भारत की ओर से पहले इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टर मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल फाइऩल में जगह बनाने से चूक गई हैं.
मनु भाकर नहीं कर पाई क्वालीफाई
मनु भाकर और देसवाल दोनों ही फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं. मनु भाकर 575 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं और देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहें. वहीं. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने एकतरफे मुकाबले में जीत दर्ज कर मेडल की उम्मीद को बनाए रखा है.इसके अलावा भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को तोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई. सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 . 0 से जीतकर शानदार शुरूआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी. भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6 . 0, 7 . 6, 10 . 8 से हार गई.
Tokyo Olympics Day-3 Live UPDATES
तैराकी में माना पटेल ने महिला वर्ग में 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक ग
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को 7-1 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की, पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ी नहीं दे पाए. भारत हर डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रहा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत से 6-1 से बढ़त बनाने में सफल हो गई है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिल रही है कड़ी चुनौती..ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया 4-0 की बढ़त
हॉकी में भारत, ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ता हुआ, ऑस्ट्रेलिया नमे 3-0 की बढत बना ली है.
भारत की सबसे बेहतरीन बॉक्सर मैरी कॉम ने जीत के साथ शुरूआत की है, अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी मैरी कॉम ने विरोधी खिलाड़ी को आसानी के साथ मात देखकर यह मुकाबला जीत लिया है. अब मैरी कॉ़म जीत के साथ ही अगले राउंड में पहुंच गईं हैं. मैरी कॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहीं हैं.
मैरीकॉम ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया और अपने विरोधी बॉक्सर हर्नांडिज गार्सिया को हराने में सफल रही हैं
कमाल कर दिया मैरी कॉ़म ने, 4-1 से विरोधी खिलाड़ी को दी पटखनी
मैरी कॉम रिंग में उतरते ही कमाल दिखा रही हैं. मैरीकॉम विरोधी खिलाड़ी को अटैक करने का मौका नहीं दे रही हैं
51 क्रिग्रा में भारत की मैरी कॉम और डोमिनिका की हर्नार्डिज के साथ मुकाबला
मनिका ने यूक्रेन की खिलाड़ी को 4-11,4-11,11-7,12-10,8-11,11-5,11-7 से मात दी
मनिका बत्रा ने शानदार खेल दिखाया और मागरिटा को 4-3 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. हालांकि शुरीआत में मागरिटा ने मनिका पर दवाब जरूर बनाया था लेकिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने मैच में शानदार वापसी की और जीत दर्ज करने में सफल रही.
मनिका बत्रा का शानदार कमबैक, यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर दर्ज की शानदार जीत
मनिका बत्रा ने दूसरा गेम भी जीतकर स्कोर को बराबर कर लिया है. चौथा गेम बत्रा ने 12-10 से अपने नाम किया और अब स्कोर 2-2 से बराबर है.
लगातार 2 गेम हारने के बाद मनिका ने तीसरे गेम में वापसी की और 11-7 से जीतकर मैच में वापसी करने में सफल रही हैं. अभी भी मनिका यूक्रेन की खिलाड़ी से 1-2 से पीछे हैं.
भारत की मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में यूक्रेन की मारगारत्या के साथ मुकाबला कर रहीं हैं.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को टेबल टेनिस में बड़ा झटका लगा है. भारत के जी साथियान को हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग ने हरा दिया है. जी साथियान पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में बाहर हो गए. हॉन्गकॉन्ग के लैम सियू हैंग ने रोमांच मैच में 4-3 से मात दी. साथियान एक समय पर 3-1 से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद हॉगकॉग के खिलाड़ी ने शानदार परफॉ़र्मेंस दिखाया और आखिर के तीनों राउंड में 11-7,7-11, 4-1, 5-11, 11-9, 11-10, 11-6 से मैच अपने नाम कर जीत हासिल की.
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान को हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग ने हरायास हैंग ने भारत के साथियान को 4-3 से हराकर जीत दर्ज की.
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान और हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के आल राउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रही. पश्चिम बंगाल की 26 वर्ष की नायक ने चार वर्गों (फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्ट, अनइवन बार और बैलेंस बीम) में कुल 42 . 565 अंक बनाये. वह दूसरे सब डिविजन के बाद 29वें स्थान पर रही.
भारत निशानेबाजी में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में क्रमश: 26वें और 32वें स्थान पर रहकर बाहर हुए.
टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में साथियान का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 95 सियू हैंग केसाथ हो रहा है.
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह और दीपक कुमार कोई खास नहीं कर पाए. दीपक 34वें और दिव्यांश 36वें स्थान पर रहे, दीपक का औसत 10.3 है औऱ दिव्यांश का 10.2. रहा, ऐसे में दोनों ही क्वालिफाई नहीं कर पाएं हैं.
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी पहले ही राउंड में स्पेन की सारा सोरिब्स से हारकर बाहर हो गई हैं.
निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार का 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन इवेंट शुरू
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को महिला यूगल में यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक से हार का सामना करना पड़ा है. पहला सेट जीतने के बाद लगातार दोनों सेट में भारतीय जोड़ी को मिली हार. मैच का स्कोर- 6-0, 7-6, (10-8)
सानिया-अंकिता को पहले मैच में मिली हार, लिडमयला-किचनोक की जोड़ी ने हराया
दूसरे सेट में सानिया और अंकिता की जोड़ी को 7-6 से हार का सामना करना पड़ा था. पहला सेट भारतीय जोड़ी ने 6-0 से जीता था.
दूसरे सेट में भी सानिया मिर्जा और अंकिता ने शानदार खेल दियखाया औऱ विरोधी जोड़ी पर बढ़त बनाने में सफल हो गईं है. दोनों ने अबतक 5-2 से बढ़त बनाने में सफल रहीं हैं.
ऑल-अराउंड फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए प्रणति नायक को सभी सब-डिवीजनों के बाद टॉप 24 में होना होगा
वॉल्ट- 13.466, अनइवन बार 9.033, बैलेंस बीम- 9.433, फ्लोर 0 10.633 कुल स्कोर- 42.565
ऑस्ट्रेलिया की महिला रिले टीम ने 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल (स्वीमिंग) में गोल्ड मेडल जीता और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है.
पहले सेट में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए जीत लिया है. दोनों भारतीय ने 21 मिनट में पहला सेट 6-0 से अपने नाम कर लिया.
गोल्ड मेडल
यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला के खिलाफ भारत की सानिया और अंकिता ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली है.
बैडमिंटन में भारत की स्टार पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में कमाल का परफॉर्मेंस किया और केवल 28 मिनट में ही विरोधी खिलाड़ी को परास्त करके जीत हासिल करने में सफल रही हैं. पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में केसेनिया को 21-10 से हराया. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से जीता था. जीत के साथ ही सिंधु ने बैडमिंटन में भारत की उम्मीद को जिंदा रखा है.
पीवी सिंधु ने 21-7 और 20-10 के साथ पहला मुकाबला जीत लिया
28 मिनट के खेल में पीवी सिंधु ने आसानी के जीत लिया अपना पहला मैच
पीवी सिंधू ने दूसरे सेट भी बनाई बढ़त, जीत की ओर
पीवी सिंधू ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए पहला सेट जीत लिया है.
पीवी सिंधु का महिला सिंगल्स में इजरायल की केसेनिया पोलिकारपोवा से मुकाबला शुरू
मनु भाकर 575 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं और देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर. रोइंग - अरुण लाल और अरविंद सेमीफाइनल में