3 years ago

Tokyo Olympics Day-3 Live: आस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की पुरुष हॉकी (Hockey) प्रतियोगिता में रविवार को यहां भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आयी। आस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ. आस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किये. भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया. भारत पूल ए का अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा.

पीवी सिधु को मिली जीत

भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की.

मैरी कॉम को मिली जीत

दूसरी ओर भारत की सबसे बेहतरीन बॉक्सर मैरी कॉम ने जीत के साथ शुरूआत की है, अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी मैरी कॉम ने विरोधी खिलाड़ी को आसानी के साथ मात देखकर यह मुकाबला जीत लिया है. अब मैरी कॉ़म जीत के साथ ही अगले राउंड में पहुंच गईं हैं. मैरी कॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहीं हैं. छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 - 1 से शिकस्त दी.

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी हारी

भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना (Ankita Raina) की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक टेनिस महिला युगल स्पर्धा (Tokyo Olympics) के पहले दौर में हार गई हैं तो वहीं पीवी सिंधु ने कमाल का परफॉर्मेंस कर अपना पहला मैच जीत लिया है. इसके अलावा मनु भाकर को शूटिंग में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे दिन भारत की ओर से पहले इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टर मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल फाइऩल में जगह बनाने से चूक गई हैं.

मनु भाकर नहीं कर पाई क्वालीफाई

मनु भाकर और देसवाल दोनों ही फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं. मनु भाकर 575 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं और देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहें. वहीं. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने एकतरफे मुकाबले में जीत दर्ज कर मेडल की उम्मीद को बनाए रखा है.इसके अलावा भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को तोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई. सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 . 0 से जीतकर शानदार शुरूआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी.  भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6 . 0, 7 . 6, 10 . 8 से हार गई. 

Tokyo Olympics Day-3 Live UPDATES

Jul 25, 2021 16:57 (IST)
तैराकी- माना पटेल सेमीफाइनल में नहीं बना पाई जगह
तैराकी में माना पटेल ने महिला वर्ग में 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक ग
Jul 25, 2021 16:32 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से हराया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को 7-1 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की, पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ी नहीं दे पाए. भारत हर डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रहा.
Jul 25, 2021 16:14 (IST)
भारत से 6-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत से 6-1 से बढ़त बनाने में सफल हो गई है.
Jul 25, 2021 16:07 (IST)
ऑस्ट्रेलिाया के खिलाफ भारत हार के करीब
Jul 25, 2021 15:49 (IST)
Jul 25, 2021 15:33 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया 4-0 की बढ़त
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिल रही है कड़ी चुनौती..ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया 4-0 की बढ़त
Advertisement
Jul 25, 2021 15:30 (IST)
हॉकी में भारत ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ता हुआ
हॉकी में भारत, ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ता हुआ, ऑस्ट्रेलिया नमे 3-0 की बढत बना ली है.
Jul 25, 2021 15:19 (IST)
Advertisement
Jul 25, 2021 15:04 (IST)
भारतीय हॉकी टीम का मैच शुरू, ऑस्ट्रे्लिया के साथ है मुकाबला
<
Jul 25, 2021 13:58 (IST)
मैरी कॉम ने बॉक्सिंग रिंग के अंदर मचाया धमाल
Advertisement
Jul 25, 2021 13:57 (IST)
Jul 25, 2021 13:53 (IST)
मैरीकॉम ने राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4:1 के स्प्लीट फैसले से जीत दर्ज करने में सफल रही हैं
Advertisement
Jul 25, 2021 13:50 (IST)
मैरी कॉम का बॉक्सिंग रिंग में धमाल, विरोधी को चारो खाने चित किया
भारत की सबसे बेहतरीन बॉक्सर मैरी कॉम ने जीत के साथ शुरूआत की है, अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी मैरी कॉम ने विरोधी खिलाड़ी को आसानी के साथ मात देखकर यह मुकाबला जीत लिया है. अब मैरी कॉ़म जीत के साथ ही अगले राउंड में पहुंच गईं हैं. मैरी कॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहीं हैं.
Jul 25, 2021 13:47 (IST)
Tokyo Olympics Day-3 Live: मैरी कॉ़म का धमाल, 4-1 से जीता पहला मुकाबला
मैरीकॉम ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया और अपने विरोधी बॉक्सर हर्नांडिज गार्सिया को हराने में सफल रही हैं
Jul 25, 2021 13:45 (IST)
टोक्यो में मैरी कॉम का शानदार आगाज
Jul 25, 2021 13:43 (IST)
मैरी क़म की जीत
कमाल कर दिया मैरी कॉ़म ने, 4-1 से विरोधी खिलाड़ी को दी पटखनी
Jul 25, 2021 13:39 (IST)
मैरीकॉम विरोधी खिलाड़ी पर हावी हो रही हैं
मैरी कॉम रिंग में उतरते ही कमाल दिखा रही हैं. मैरीकॉम विरोधी खिलाड़ी को अटैक करने का मौका नहीं दे रही हैं
Jul 25, 2021 13:35 (IST)
मैरी कॉम बॉक्सिंग रिंग में
Jul 25, 2021 13:35 (IST)
बॉक्सिंग में मैरी कॉम और डोमिनिका की हर्नार्डिज के बीच मुकाबला जारी है
51 क्रिग्रा में भारत की मैरी कॉम और डोमिनिका की हर्नार्डिज के साथ मुकाबला
Jul 25, 2021 13:29 (IST)
मनिका बत्रा ने जगाई मेडलकी उम्मीद
मनिका ने यूक्रेन की खिलाड़ी को 4-11,4-11,11-7,12-10,8-11,11-5,11-7 से मात दी
Jul 25, 2021 13:27 (IST)
मनिका बत्रा की शानदार जीत, तीसरे दौर में पहुंची
मनिका बत्रा ने शानदार खेल दिखाया और मागरिटा को 4-3 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. हालांकि शुरीआत में मागरिटा ने मनिका पर दवाब जरूर बनाया था लेकिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने मैच में शानदार वापसी की और जीत दर्ज करने में सफल रही.
Jul 25, 2021 13:25 (IST)
मनिका बत्रा का शानदार कमबैक, मिली शानदार जीत
मनिका बत्रा का शानदार कमबैक, यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर दर्ज की शानदार जीत
Jul 25, 2021 13:04 (IST)
मनिका बत्रा की शानदार वापसी, 2-2 से स्कोर किया बराबर
मनिका बत्रा ने दूसरा गेम भी जीतकर स्कोर को बराबर कर लिया है. चौथा गेम बत्रा ने 12-10 से अपने नाम किया और अब स्कोर 2-2 से बराबर है.
Jul 25, 2021 12:57 (IST)
तीसरा गेम जीतीं मनिका बत्रा
लगातार 2 गेम हारने के बाद मनिका ने तीसरे गेम में वापसी की और 11-7 से जीतकर मैच में वापसी करने में सफल रही हैं. अभी भी मनिका यूक्रेन की खिलाड़ी से 1-2 से पीछे हैं.
Jul 25, 2021 12:45 (IST)
मनिका बत्रा का मुकाबला उक्रेन की खिलाड़ी से
भारत की मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में यूक्रेन की मारगारत्या के साथ मुकाबला कर रहीं हैं.
Jul 25, 2021 12:18 (IST)
टेबल टेनिस - मार्गरीटा पेसोत्स्का बनाम मनिका बत्रा - राउंड 2! महिला एकल
Jul 25, 2021 11:46 (IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारत को टेबल टेनिस में बड़ा झटका
टोक्यो ओलंपिक में भारत को टेबल टेनिस में बड़ा झटका लगा है. भारत के जी साथियान को हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग ने हरा दिया है. जी साथियान पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में बाहर हो गए. हॉन्गकॉन्ग के लैम सियू हैंग ने रोमांच मैच में 4-3 से मात दी. साथियान एक समय पर 3-1 से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद हॉगकॉग के खिलाड़ी ने शानदार परफॉ़र्मेंस दिखाया और आखिर के तीनों राउंड में 11-7,7-11, 4-1, 5-11, 11-9, 11-10, 11-6 से मैच अपने नाम कर जीत हासिल की.
Jul 25, 2021 11:38 (IST)
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान की हार
Jul 25, 2021 11:37 (IST)
टेबल टेनिस में जी साथियान को सियू हैंग से मिली हार
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान को हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग ने हरायास हैंग ने भारत के साथियान को 4-3 से हराकर जीत दर्ज की.
Jul 25, 2021 11:32 (IST)
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान और हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग के बीच मुकाबला रोमांचक
टेबल टेनिस में भारत के जी साथियान और हॉन्ग कॉन्ग के लैम सियू हैंग के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है.
Jul 25, 2021 11:14 (IST)
भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति फाइनल में जगह बनाने से चूकी
टोक्यो ओलंपिक में भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के आल राउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रही. पश्चिम बंगाल की 26 वर्ष की नायक ने चार वर्गों (फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्ट, अनइवन बार और बैलेंस बीम) में कुल 42 . 565 अंक बनाये. वह दूसरे सब डिविजन के बाद 29वें स्थान पर रही.
Jul 25, 2021 11:13 (IST)
निशानेबाजी में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह बाहर
भारत निशानेबाजी में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में क्रमश: 26वें और 32वें स्थान पर रहकर बाहर हुए.
Jul 25, 2021 11:11 (IST)
टेबल टेनिस में जी साथियान का मुकाबला
टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में साथियान का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 95 सियू हैंग केसाथ हो रहा है.
Jul 25, 2021 10:58 (IST)
Jul 25, 2021 10:33 (IST)
Jul 25, 2021 10:29 (IST)
शूटिंग – दिव्यांश और दीपक नहीं कर पाएंगे क्वालीफाई
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह और दीपक कुमार कोई खास नहीं कर पाए. दीपक 34वें और दिव्यांश 36वें स्थान पर रहे, दीपक का औसत 10.3 है औऱ दिव्यांश का 10.2. रहा, ऐसे में दोनों ही क्वालिफाई नहीं कर पाएं हैं.
Jul 25, 2021 10:23 (IST)
Jul 25, 2021 10:19 (IST)
शूटिंग – दिव्यांश और दीपक का औसत प्रदर्शन
Jul 25, 2021 10:10 (IST)
देखें कैसे टोकयो ओलंपिक में अपने पहले मैच में पीवी सिंधु ने जीत हासिल की
Jul 25, 2021 10:08 (IST)
Jul 25, 2021 09:57 (IST)
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी हारीं
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी पहले ही राउंड में स्पेन की सारा सोरिब्स से हारकर बाहर हो गई हैं.
Jul 25, 2021 09:56 (IST)
भारतीय नाविक नेथरा कुमानन ने महिलाओं के लेजर रेडियल इवेंट रेस 1 में 33वें स्थान पर पूरा किया
Jul 25, 2021 09:42 (IST)
निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार का मुकाबला शुरू
निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार का 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन इवेंट शुरू
Jul 25, 2021 09:36 (IST)
Jul 25, 2021 09:24 (IST)
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी हारी
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को महिला यूगल में यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक से हार का सामना करना पड़ा है. पहला सेट जीतने के बाद लगातार दोनों सेट में भारतीय जोड़ी को मिली हार. मैच का स्कोर- 6-0, 7-6, (10-8)
Jul 25, 2021 09:22 (IST)
Jul 25, 2021 09:21 (IST)
सानिया-अंकिता को पहले मैच में मिली हार
सानिया-अंकिता को पहले मैच में मिली हार, लिडमयला-किचनोक की जोड़ी ने हराया
Jul 25, 2021 09:18 (IST)
Jul 25, 2021 09:17 (IST)
Jul 25, 2021 09:07 (IST)
Jul 25, 2021 09:02 (IST)
दूसरे सेट में सानिया और अंकिता को मिली हार
दूसरे सेट में सानिया और अंकिता की जोड़ी को 7-6 से हार का सामना करना पड़ा था. पहला सेट भारतीय जोड़ी ने 6-0 से जीता था.
Jul 25, 2021 09:00 (IST)
Jul 25, 2021 08:56 (IST)
दूसरे सेट में आगे हुईं सानिया और अंकिता
दूसरे सेट में भी सानिया मिर्जा और अंकिता ने शानदार खेल दियखाया औऱ विरोधी जोड़ी पर बढ़त बनाने में सफल हो गईं है. दोनों ने अबतक 5-2 से बढ़त बनाने में सफल रहीं हैं.
Jul 25, 2021 08:46 (IST)
फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए टॉप 24 में होना होगा नायक को
ऑल-अराउंड फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए प्रणति नायक को सभी सब-डिवीजनों के बाद टॉप 24 में होना होगा
Jul 25, 2021 08:44 (IST)
जिमनास्टिक्स में प्रणति नायक का स्कोर इस प्रकार है
वॉल्ट- 13.466, अनइवन बार 9.033, बैलेंस बीम- 9.433, फ्लोर 0 10.633 कुल स्कोर- 42.565
Jul 25, 2021 08:42 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की महिला रिले टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की महिला रिले टीम ने 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल (स्वीमिंग) में गोल्ड मेडल जीता और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है.
Jul 25, 2021 08:32 (IST)
Jul 25, 2021 08:20 (IST)
सानिया-अंकिता ने जीता पहला सेट
पहले सेट में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए जीत लिया है. दोनों भारतीय ने 21 मिनट में पहला सेट 6-0 से अपने नाम कर लिया.
Jul 25, 2021 08:15 (IST)
Jul 25, 2021 08:11 (IST)
ट्यूनेशिया के युवा खिलाड़ी 400 मीटर फ्रीस्टाइल में जीता गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल
Jul 25, 2021 08:07 (IST)
टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला शुरू
यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला के खिलाफ भारत की सानिया और अंकिता ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली है.
Jul 25, 2021 08:05 (IST)
Jul 25, 2021 07:46 (IST)
28 मिनट में ही विरोधी को किया मैच से बाहर
बैडमिंटन में भारत की स्टार पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में कमाल का परफॉर्मेंस किया और केवल 28 मिनट में ही विरोधी खिलाड़ी को परास्त करके जीत हासिल करने में सफल रही हैं. पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में केसेनिया को 21-10 से हराया. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से जीता था. जीत के साथ ही सिंधु ने बैडमिंटन में भारत की उम्मीद को जिंदा रखा है.
Jul 25, 2021 07:43 (IST)
पीवी सिंधु ने एक तरफे मुकाबले में जीत दर्ज की
Jul 25, 2021 07:41 (IST)
पीवी सिंधु का कमाल, पहले मैच को असानी के साथ जीत लिया
पीवी सिंधु ने 21-7 और 20-10 के साथ पहला मुकाबला जीत लिया
Jul 25, 2021 07:38 (IST)
पीवी सिंधू ने आसानी के जीत लिया अपना पहला मैच
28 मिनट के खेल में पीवी सिंधु ने आसानी के जीत लिया अपना पहला मैच
Jul 25, 2021 07:33 (IST)
कुछ ही देर में सानिया मिर्जा भी दिखेंगी कोर्ट में
Jul 25, 2021 07:30 (IST)
पीवी सिंधू ने दूसरे सेट भी बनाई बढ़त
पीवी सिंधू ने दूसरे सेट भी बनाई बढ़त, जीत की ओर
Jul 25, 2021 07:27 (IST)
पीवी सिंधु ने बनाई बढ़त
Jul 25, 2021 07:23 (IST)
पीवी सिंधू ने पहला सेट जीत लिया है.
पीवी सिंधू ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए पहला सेट जीत लिया है.
Jul 25, 2021 07:20 (IST)
Jul 25, 2021 07:17 (IST)
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधू के नाम सिल्वर मेडल
Jul 25, 2021 07:13 (IST)
पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू
पीवी सिंधु का महिला सिंगल्स में इजरायल की केसेनिया पोलिकारपोवा से मुकाबला शुरू
Jul 25, 2021 07:12 (IST)
Jul 25, 2021 07:11 (IST)
फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं मनु और देसवाल
मनु भाकर 575 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं और देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर. रोइंग - अरुण लाल और अरविंद सेमीफाइनल में
Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha
Topics mentioned in this article