3 years ago
Tokyo 2020 Live: Tokyo Olympics 2020 में 25 जुलाई यानि सोमवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन फेंसिंग में भवानी देवी ओलंपिक में मैच जीतकर जरूर एक इतिहास लिखा है, वैसे दूसरे दौर में भवानी देवी बाहर हो गई. टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ही अगले दौर में जा पाए हैं. स्टार दिग्गज मनिका बत्रा को भी हार का सामना करना पड़ा है. भारत की आर्चरी टीम भी अपने मुकाबले नहीं जीत पाई है, बॉक्सर आशीष भी मुकाबले को हार गए हैं. तैराकी में साजन प्रकाश ने निराश किया है और वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं.
Tokyo Olympics 2020 Live UPDATES
Jul 26, 2021 16:32 (IST)
तैराकी में साजन प्रकाश भी नहीं कर पाए खास
तैराकी में साजन प्रकाश सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए. साजन प्रकाश ने भी निराश किया.
तैराकी में साजन प्रकाश सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए. साजन प्रकाश ने भी निराश किया.
Jul 26, 2021 15:25 (IST)
पहले ही राउंड में हारे भारत के बॉक्सर आशिष कुमार
Jul 26, 2021 15:23 (IST)
बॉक्सिंग में आशिष कुमार हारे
भारत के लिए निराशा वाला दिन, बॉक्सर आशीष कुमार चीन के एर्बिएक तुओहेता से हारे
भारत के लिए निराशा वाला दिन, बॉक्सर आशीष कुमार चीन के एर्बिएक तुओहेता से हारे
Jul 26, 2021 15:18 (IST)
बाक्सिंग में आशीष कुमार की भिड़ंत
पुरुषों के मिडलवेट 69-75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 32 में आशीष कुमार का सामना चीन के एर्बिएक तुओहेता से
पुरुषों के मिडलवेट 69-75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 32 में आशीष कुमार का सामना चीन के एर्बिएक तुओहेता से
Jul 26, 2021 13:33 (IST)
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा हारीं, टोक्यो में चुनौती समाप्त
Tokyo Olympics 2020 Live: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा हारीं, ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलचानोवा ने आसानी से हराया. सीधे सेटो में मनिका को मिली हार
Tokyo Olympics 2020 Live: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा हारीं, ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलचानोवा ने आसानी से हराया. सीधे सेटो में मनिका को मिली हार
Jul 26, 2021 13:08 (IST)
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का राउंड थ्री मैच जारी
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का राउंड थ्री मैच जारी, ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलचानोवा से है मुकाबला
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का राउंड थ्री मैच जारी, ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलचानोवा से है मुकाबला
Advertisement
Jul 26, 2021 11:57 (IST)
सुमित नागल हारे
Jul 26, 2021 11:23 (IST)
निशानेबाजी में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा चूके
निशानेबाजी में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा पुरूष स्कीट के लिए क्वालीफाई करने से चूके
निशानेबाजी में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा पुरूष स्कीट के लिए क्वालीफाई करने से चूके
Advertisement
Jul 26, 2021 11:20 (IST)
सुमित नागल वर्ल्ड कप 2 टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट हारे
Jul 26, 2021 11:18 (IST)
टेनिस में सुमित नागल और मेदवेदव एक्शन में
टेनिस में सुमित नागल और वर्ल्ड नंबर दो मेदवेदव की टक्कर जारी
टेनिस में सुमित नागल और वर्ल्ड नंबर दो मेदवेदव की टक्कर जारी
Advertisement
Jul 26, 2021 10:43 (IST)
तीरंदाजी में भारत का सपना टूटा, कोरिया से हारी भारतीय टीम
Jul 26, 2021 10:41 (IST)
तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव का सपना टूटा
तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव क्वार्टर फाइनल में कोरिया की टीम से 6-0 से हारे, सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा
तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव क्वार्टर फाइनल में कोरिया की टीम से 6-0 से हारे, सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा
Advertisement
Jul 26, 2021 09:23 (IST)
सुतिर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल में हारी
Jul 26, 2021 09:19 (IST)
टेबल टेनिस- सुर्तिथा मुखर्जी टोक्यो ओलंपिक से बाहर
भारत की सुतिर्था मुखर्जी ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां पुर्तगाल की फू यू से 0-4 से हार गयी. सुतिर्था किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उन्होंने 23 मिनट तक चला यह मैच 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से गंवाया. भारतीय खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका पुर्तगाली खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया. फू यू ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से आखिर तक दबदबा बनाये रखा
भारत की सुतिर्था मुखर्जी ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां पुर्तगाल की फू यू से 0-4 से हार गयी. सुतिर्था किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उन्होंने 23 मिनट तक चला यह मैच 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से गंवाया. भारतीय खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका पुर्तगाली खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया. फू यू ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से आखिर तक दबदबा बनाये रखा
Jul 26, 2021 08:04 (IST)
भवानी देवी का टोक्यो में सफर खत्म
Jul 26, 2021 08:03 (IST)
Jul 26, 2021 07:56 (IST)
Jul 26, 2021 07:55 (IST)
भवानी देवी मेडल की रेस से बाहर
भारत की भवानी देवी फ्रांस की मानोन ब्रुनेट के खिलाफ 7-15 से हार गईं, महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत तालिका 32 टेबल
भारत की भवानी देवी फ्रांस की मानोन ब्रुनेट के खिलाफ 7-15 से हार गईं, महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत तालिका 32 टेबल
Jul 26, 2021 07:54 (IST)
फ्रांस की मानोन ब्रूनेट से हारीं
भारत की भवानी देवी नंबर 4 फ्रांस की मानोन ब्रूनेट से हार गईं हैं.
भारत की भवानी देवी नंबर 4 फ्रांस की मानोन ब्रूनेट से हार गईं हैं.
Jul 26, 2021 07:48 (IST)
टेबल टेनिस ने शरत कमल ने जीता मुकाबला
शरत कमल ने 4-3 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया
शरत कमल ने 4-3 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम नगरी Prayagraj में कुंभ की तैयारियां जोरों पर | Top 3 News