भारत को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाने वालीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने अपने कारनामें से पूरे देश को गर्व के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. हर तरफ सिर्फ मीरा बाई के बारे में बातें हो रही है. एक तरफ जहां मीरा बाई को पूरा देश सलाम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उनकी उपलब्धि को देखकर हर वर्ग के लोग मोटीवेट हो रहे हैं. ऐसे में एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें वह छोटी बच्ची मीरा बाई की उपलब्धि को सलाम करते हुए उनकी तरह वेटलिफ्टिंग करती हुईं नजर आ रही है. छोटी सी बच्ची के इस वीडियो को देखकर खुद चानू भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह सकीं हैं. मीरा ने उस बच्चे के क्यूट वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा 'अति सुंदर, पसंद आया आपका अंदाज.'
वीडियो को देखकर लोग भी कमेंट कर रहे हैं. छोटी सी बच्ची का वीडियो भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने ट्विटर पर शेयर किया है जो तुरंत ही वायरल हो गया है.
बता दें कि मीराबाई ओलंपिक के इतिहास में वेटलिफ्टिंग कैटेगिरी में मेडल जीतने वाली केवल दूसरी महिला वेटलिफ्टिर हैं. इससे पहले 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता था. मीराबाई के इस कारनामें से पूरे देश खुश है.
Tokyo Olympics में रजत पदक जीतने वाली मीरा बाई पर इनामों की बारिश, 2 करोड़ रुपये के साथ प्रमोशन
भारत को ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल जीताने वाली कर्णम मल्लेश्वरी ने ट्वीट कर मीरा को बधाई दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था. 'आपके गौरवशाली ओलंपिक रजत ने आज राष्ट्रीय गौरव और उत्साह से भरे एक अरब दिलों को छू लिया है, आपने भारोत्तोलन खेल की विरासत को आगे बढ़ाया है और भविष्य के चैंपियनों को प्रेरित किया है, जो हमेशा से मेरा प्रयास रहा है, ईश्वर कृपा करें.'