TENNIS: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबेडन यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे

इससे पहले इस जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया  था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
न्यूयॉर्क:

US Open 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपनर के डबल्स में सीधे सेटों में मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली.  यह 43 साल के बोपन्ना के लिए करियर में सिर्फ दूसरा मौका है, जब उन्होंने किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है. इन दोनों ने निकोलस महुट और पियरे हरबर्ट की फ्रांसिसी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-3) और 6-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले इस जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया  था. 

रोहन और मैथ्यू एडबेन औ फ्रांसिसी जोड़ी के बीच पहले सेट में जोरदार टक्कर देखने को मिली और यह मैच आखिरी  पलों तक खिंचा. मुकाबला टाईब्रेकर से हुआ और इसमें रोहन और मैथ्यूज निकोलस और हरबर्ट को 7-3 से मात देने में सफल रहे.

पहले सेट में मिली हार के बाद फ्रांसिसी जोड़ी लयविहीन और नर्वस दिखाई पड़ी, जिसका मैथ्यूज और बोपन्ना ने पूरा फायदा उठाया. इन दोनों ने एक बार बढ़त हासिल की, तो आत्मविश्वास बढ़ता ही गया. और दूसरा सेट रोहन और मैथ्यूज ने आसानी से 6-3 के अंतर से जीतकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 IND vs PAK: गंभीर के 'दोस्ती बाहर रहनी चाहिए' बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Asia Cup 2023 Super Four: "दुर्भाग्य से इस तरह..." हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article