भारतीय फुटबॉल के पोस्टर बॉय का संन्यास से यू टर्न, जानें कब खेलेंगे देश के लिए पहला मुकाबला

Sunil Chhetri Comes Out Of International Retirement: सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाले फीफा के मैत्री मैचों में राष्ट्रीय टीम की मदद के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunil Chhetri

Sunil Chhetri Comes Out Of International Retirement: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाले फीफा के मैत्री मैचों में राष्ट्रीय टीम की मदद के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है. देश में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक दशक से अधिक समय तक राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने वाले छेत्री 40 साल की उम्र में टीम में वापसी करेंगे. एआईएफएफ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर लिखा, 'सुनील छेत्री वापस आ गए हैं. कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा.'

वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण करने वाले छेत्री ने भारत के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में खेल को अलविदा कहा था. कोच मनोलो मारक्वेज ने मार्च की फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो (अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निर्धारित समय) के लिए छेत्री को 26 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.

यह कदम उनके शानदार करियर के बाद संन्यास की घोषणा के एक साल से भी कम समय बाद आया है जिसे एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना अभी बाकी है. छेत्री 39 वर्ष की आयु तक शीर्ष स्तर पर खेले और 94 अंतरराष्ट्रीय गोल के साथ खेल के शीर्ष स्कोरर में से एक के रूप में अपने करियर का अंत किया. विश्व फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की अगुआई में फुटबॉल जगत ने छेत्री की सराहना की थी.

Advertisement

फीफा ने इससे पहले 2022 में लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय कप्तान पर एक वृत्तचित्र जारी किया था. ‘कैप्टन फैंटास्टिक' शीर्षक के इस वृत्तचित्र में तीन भाग - किक ऑफ, मिड-गेम और एक्सट्रा टाइम थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी और अली डेई के बाद छेत्री पुरुष फुटबॉल में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

छेत्री ने पिछले साल छह जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था. भारतीय टीम 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 क्वालीफायर के अंतिम दौर के शुरुआती मैच की तैयारी के लिए 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक मैत्री मैच खेलेगी.

Advertisement

मारक्वेज ने कहा, 'एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. टूर्नामेंट और आगे के मैचों के महत्व को देखते हुए मैंने सुनील छेत्री से राष्ट्रीय टीम को मजबूत करने के लिए वापसी करने के बारे में चर्चा की. वह सहमत हो गए और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल किया है.'

Advertisement

संन्यास के बाद से छेत्री ने इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी के लिए खेलना जारी रखा. उन्होंने इस सत्र में अब तक 23 मैच में 12 गोल किए हैं और इस तरह से वह लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष टीम के दो मैच की मेजबानी करेगा.

भारत को एशियाई कप के लिए बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ क्वालीफाइंग ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम अपने सभी मैच हारने के बाद ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

मार्च 2025 फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम:

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह और विशाल कैथ.

डिफेंडर: आशीष राय, बोरिस सिंह थांगजाम, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हिंगथनमाविया, मेहताब सिंह, राहुल भेके, रोशन सिंह, संदेश झिंगन और सुभाशीष बोस.

मिडफील्डर: आशिक कुरुनियन, आयुष देव छेत्री, ब्रैंडन फर्नांडिस, ब्रिसन फर्नांडिस, जैकसन सिंह थोनाओजम, लालेंगमाविया, लिस्टन कोलासो, महेश सिंह नाओरेम और सुरेश सिंह वांगजाम.

फारवर्ड: सुनील छेत्री, फारुख चौधरी, इरफान याडवाड, लालियानजुआला चांगटे और मनवीर सिंह.

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article