VIDEOS: इस तरह मनाया गया Satwiksairaj Rankireddy का जन्मदिन, जश्न के दौरान शर्मा गए B'day Boy

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी आज अपना 21 जन्मदिन मना रहे हैं. चिराग शेट्टी के साथ मिलकर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पुरुष युगल स्पर्धा में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Satwiksairaj Rankireddy का birthday मनाया गया
नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में इस बार के भारतीय शटलरों ने कमाल का प्रदर्शन किया. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की स्टार भारतीय जोड़ी (Chirag Shetty Satwiksairaj Rankireddy) ने पुरुष युगल में देश के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीता. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी आज अपना 21 जन्मदिन (Satwiksairaj Rankireddy Birthday) मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था. सम्मान समारोह शुरू होने से पहले सभी एथलीटों ने सात्विकसाईराज के लिए बर्थ-डे सॉग गाया.

श्रीकांत किदाम्बी (Srikanth Kidambi), चिराग शेट्टी, टेबल टेनिस स्टार जी साथियान, अचिंत शरत कमल समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने सात्विक के लिए तालियां भी बजाई. जिसके बाद बर्थडे बॉय शर्म से लाल हो गए और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को गले से लगा लिया.

बतां दे कि CWG 2022 के पदक विजेताओं और देश का नाम रौशन करने वालों के लिए खास सम्मान समारोह रखा गया था. इस दौरान वहां मौजूद सभी एथलीटों ने जमकर फोटो खिंचवाए.

भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में किसी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा पदक हासिल किए. भारतीय शटलरों ने कुल 6 पदक हासिल किए, जिसमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं.

भारतीय शटलरों के मेडल इस प्रकार हैं:

लक्ष्य सेन ने गोल्ड जीता

पीवी सिंधु ने गोल्ड जीता

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने गोल्ड जीता

भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर जीता

श्रीकांत किदाम्बी ने ब्रॉन्ज जीता

ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने बॉन्ज जीता

पीएम मोदी ने CWG 2022 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की, Team India ने जमकर फोटो खिंचवाए-Pics 

जिम्बाब्वे के लिए निकली Team India, लेकिन फैंस के बीच इस बात को लेकर नाराजगी, BCCI को बनाया निशाना- Pics

अगस्त के महीने में MS Dhoni ने सोशल मीडिया पर फिर किया बड़ा ‘धमाका', दो साल पहले इसी तरह अचानक लिया था संन्यास

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article